My job alarm

Sapna Choudhary Dance : नाचते नाचते अचानक से धड़ाम गिरी सपना चौधरी

Sapna Choudhary Dance Video : सपना की स्टेज परफोर्मेंस इतनी धाकड़ होती है कि वे पूरी भीड़ को अपने ठुमकों से मदहोश कर देती हैं। इनके डांस मूव्ज देखकर फैंस का दिल मचल जाता है। अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल फिसला देने वाली सपना के साथ एक वाकया ये भी हुआ कि वे डांस करते-करते खुद ही फिसलकर धड़ाम से जा गिरी। लोग वायरल हो रहे इस वीडियो (sapna choudhary video) को बार-बार देख रहे हैं।

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी की जबरदस्त डांस हुआ वायरल

My job alarm (ब्यूरो)। देसी अंदाज में अपनी परफोर्मेंस देने के लिए जब भी सपना चौधरी स्टेज पर एंट्री करती हैं तो सीटी पर सीटी बजने लगती हैं। पूरी भीड़ बेकाबू हो जाती है। इनके डांस मूव्ज को देखकर लोग अपना दिल थामने पर मजबूर हो जाते हैं। यहां पर आपको सपना के एक ऐसे डांस प्रोग्राम (Sapna Choudhary Viral Dance Video) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें वे स्टेज पर गजब के डांस मूव्ज दिखाते-दिखाते अचानक गिर गई। इससे देखने वालों के दिल भी ठहर से गए थे। यह वीडियो लोगों को खूब चौंका रहा है।

 

दनादन वायरल हो रहा Sapna Choudhary का वीडियो


हरे सूट व सलवार में सपना चौधरी एक हरियाणवी गाने (Haryanvi Gaane) पर देसी अंदाज में प्रस्तुति दे रही हैं। यह गाना है 'चाल्या कर ढाठा मारके' । (chalya kar datha maar ke)  इसमें वह इतनी उतावली हो रही हैं कि फिर्की की तरह फिगर को घुमा रही हैं। अचानक वे फिसल कर गिर गईं। यह वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। बता दें कि प्रोग्राम में (sapna chaudhary) काफी भीड़ थी व स्टेज के आसपास काफी लोग थे। हालांकि नाचते-नाचते ही उन्होंने खुद को संभाला फिर से अपने डांस मूव्ज दिखाए।

 


Sapna Choudhary के नए गानों का रहता है बेसब्री से इंतजार


सपना चौधरी के नए गानों (Sapna New Song) का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। जल्द ही इनका एक और नया गाना आने वाला है। बता दें कि सपना चौधरी का चटक मटक गाना भी खूब छाया हुआ है। इस गाने का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस इस गाने की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं तो लोग बेकाबू हो जाते हैं। इनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इनके नए गानों में लटके-झटके देखने के लिए इंतजार में रहते हैं।

 

 

बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं सपना

 

 


सपना चौधरी के पुराने गाने (Sapna Old Song) भी लोग बड़े चाव से देखते हैं। इनकी जवां उम्र के ठुमके देखकर फैंस मदहोश हो जाते हैं। यही कारण है कि इनके पहले के डांस मूव्ज देखने के लिए सपना के पुराने डांस वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। फिलहाल सपना के संघर्ष की कहानी को फिल्म निर्माता महेश भट्‌ट इनकी बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इसे लेकर वे काफी सुर्खियों में हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now