Sapna Chaudhary को मात देती है ये डांसर, पतली कमर लचकाकर लोगों को किया दीवाना
Komal Rangili Dance : जहां एक ओर सपना चौधरी ने लोगों के बीच अपने नाम की छाप छोड़ी हुई है। वहीं कई ऐसी डांसर भी हैं जो सपना चौधरी को भी फैल करती हैं। इन्हीं में से एक कोमल रंगीली (Komal Rangili Stage Dance) हैं। कोमल रंगीली का हर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाता है। कोमल रंगीली अपने डांस से बड़े-बड़े डांसर को फेल करती है। फैंस भी इनके डांस को काफी इन्जॉय करते हैं।
My job alarm - (haryanvi song) कोमल रंगीली का नाम आज के समय में हरियाणा की कुछ उमदा कलाकारों में शुमार है। कोमल रंगीली जब भी स्टेज पर परर्फोंम करने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देख दीवाने हो जाते हैं और इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। इन दिनों कोमल रंगीली (Komal Rangili dance performance) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल हो रहे डांस वीडियों में कोमल रंगीली काफी गदर का डांस कर रही हैं। फैंस इनके लटकों-झटकों को देख मदहोश हो जाते हैं।
'बन्ना फॉर्च्यूनर लायो' गाने पर दिखाई अदाएं
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में कोमल रंगीली 'बन्ना फॉर्च्यूनर लायो' (Banna Fortunar Layo Dance) गाने पर काफी गदर का डांस करती नजर आ रही है। हर कोई इनके डांस की जमकर तारीफ कर रहा है। फैंस इनके लटके झटकों को देख दीवाने हो रहे हैं। इनके डांस को देख बुढ़ों में भी जोश आ जाता है। यूट्यूब पर उनके इस डांस (Komal Rangili ka dance) वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है।
ठुमकों की रफ्तार करती है दीवाना
कोमल रंगीली का ये डांस वीडियो (haryanvi dance video) कई साल पुराना है। लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में एक नई ताजगी बनी हुई है। फैंस कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। कोमल रंगीली के चाहने वाले भी दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। ये अपने डांस परफॉर्मेंस से अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं। फैंस इनके इस डांस वीडियो (Komal Rangili Viral Dance Video) को भी काफी पसंद करते हैं और इनके डांस को देख स्टेज पर उछल पड़ते हैं। इनके ठुमकों की रफ्तार किसी को भी पलके झपकाने का मौका भी नहीं देती।