Sunita Baby ने ताबड़तोड़ ठुमकों से ला दिया भूचाल, फैंस ने बजाई सीटियां
Haryanvi Dance Video : पिछले कुछ सालों से हरियाणों गानों को क्रेज खूब बढ़ा है। सपना चौधरी के बाद अब कई ओर डांसर्स भी इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाती नजर आ रही है। हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी की।इन दिनों सुनिता बेबी के डांस का जादू फैंस के दिलों (Sunita baby viral dance) पर छाया हुआ है। इनका डांस इतना फुर्तिला होता है कि बुजुर्गों में भी जोश भर जाता है। इनके स्टेज पर किलर डांस मूव्ज को देख हर कोई अपना दिल हार बैठता है।
My job alarm - (Haryanvi dance Video): हरियाणवी गानों पर स्टेज डांस के मामले में जहां एक ओर सपना चौधरी व गोरी नागोरी जैसी कई मशहुर डांसर्स है, वहीं सुनीता बेबी भी अपने गजब के ठुमकों व नशीली अदाओं से इन मशहुर डांसर्स को टक्कर देने का काम कर रही है। अब इन दिनों सुनीता बेबी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस वायरल डांस वीडियो में सुनीता बेबी अपनी डांस परफार्मेंस (Sunita baby stage dance) से धूम मचाती नजर आ रही है।
इस गाने पर सुनीता बेबी ने काटा बवाल-
सुनीता बेबी के डांस मूव्स का तो हर कोई दीवाना है। इनके बोल्ड डांसिंग अंदाज (Haryanvi Dancer Sunita Baby) को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में सुनीता बेबी इस हरियाणवी गाने "नई सी बोतल ला " (Nyi si Bottle laa Haryanvi Song) पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। इस वायरल वीडियो में सुनीता बेबी अपने शानदार डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीत रही हैं।
किलर डांस मूव्ज देख फैंस हो रहे फिदा-
सुनीता बेबी के किलर डांस मूव्ज देख फैंस दीवाने हो जाते है। इनके डांस मुव्ज देख फैंस में गजब का जोश भर जाता है। वेसे तो इनके कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं। इस डांस वीडियो में सुनीता बेबी के डांस मूव्स हर किसी को हैरान कर रहे हैं। आज के समय में सुनीता बेबी (Sunita baby stage dance) की फैन फॉलोइंग लाखों में हैं। फैंस इनके डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं।