Shalu Choudhary Dance : शालू चौधरी ने स्टेज पर काटा गदर, किया शरीर तोड़ डांस

My job alarm (Shalu Choudhary Dance) : शालू चौधरी ने अपने डांस के अंदाज से फैंस को दीवाना बना दिया है। फैंस उनकी डांस परफॉर्मेंस देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शालू इतनी पॉपुलर हैं कि उनके नए के साथ ही पुराने गाने भी धूम मचाते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर शालू का डांस वीडियो (shalu choudhary Dance Video) तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शालू चौधरी काले रंग के सूट में नजर आ रही हैं और मोस्ट पॉपुलर गाने 'ल्यादो बलमा जी डर्मी कुल' पर धमाकेदार डांस कर रही है।
शालू का डांस वीडियो वायरल
वायरल हो रहे इस गाने में शालू चौधरी (Haryanvi Dance) का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में शालू स्टेज पर नजर आ रही हैं। फैंस जमकर उनके डांस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट की बारिश कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- वंस मोर, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपके जैसा कोई नहीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो धूम मचा रहा है। काले रंग का सूट भी कहर ढहा रहा है।
पॉपुलर डांसर है शालू चौधरी
हरियाणा की पॉपुलर डांसर शालू ( Dancer shalu choudhary) ने अपनी खास पहचान के चलते ही आज इतनी लोकप्रिय हुई है। शालू दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।
बीते दिनों उनका गाना रिलीज हुआ था जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। शालू चौधरी केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, पंजाब, यूपी और बिहार में भी स्टेज शो (Stage Dance) करने जाती है। उनके स्टेज शो की खूब डिमांड रहती है। इस डांसर को सोशल मीडिया पर भी लाखों लोग फॉलो करते हैं। जैसे ही शालू चौधरी का कोई नया डांस वीडियो आता है तो आते ही वायरल होने लगता है।