Sapna Pranjal Dance Video : हरियाणवी डसंर प्रांजल दहिया ने डांस में सपना चौधरी को दी कड़ी टक्कर
Pranjal Dahiya Dance Video : हरियाणवी डांस व म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत फिमेल डांसर एंट्री कर चुकी हैं। उनमें प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya ke gaane)का नाम टॉप डांसर्स में शुमार है। इनकी खूबसूरती और दिलकश अदाओं पर हर कोई दिल हार बैठता है। प्रांजल दहिया ने कई म्यूजिक एल्बम में अपने डांस मूव्ज व एक्टिंग का जलवा दिखाया है। हरियाणवी गाने '52 गज का दामन' गाने (52 Gaj Ka Daman) पर प्रांजल दहिया का डांस खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। इस गाने पर डांस करके प्रांजल ने सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर दी है।

My job alarm - (haryanvi songs) अपने लुक और डांस स्टाइल के कारण रातों-रात हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में छाने वाली प्रांजल दहिया किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वे अपने कातिलाना डांस मूव्ज से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। कई हरियाणवी एल्बम व गानों (Pranjal Dahiya new song) में हर तरह के लुक में नजर आ चुकीं प्रांजल दहिया '52 गज का दामन' गाने पर भी जबरदस्त डांस करके सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर यह गाना दनादन वायरल हो रहा है।
लोग टकटकी लगाकर देख रहे डांस मूव्ज
खूबसूरत अदाएं दिखाने वाली प्रांजल दहिया एक्टिंग व डांस (haryanvi gaane)में भी किसी से कम नहीं हैं। इनके चेहरे के एक्सप्रेशन हर किसी को इंप्रेस कर देते हैं। जब भी ये देसी लुक में डांस करती हैं तो लोग टकटकी लगाकर इनके गानों को देखते रह जाते हैं। टिकटॉक से फेमस हुईं प्रांजल दहिया आज टॉप हरियाणवी डांसर्स की लिस्ट में शुमार हैं। ब्यूटी व लुक ही नहीं बल्कि डांस में सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। फैंस प्रांजल दहिया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रांजल दहिया (Pranjal Dahia) का '52 गज का दामन' गाने पर डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में प्रांजल दहिया सपना चौधरी (sapna chaudhary dance)की तरह दिख रही हैं। इस गाने पर डांस व ब्यूटी में प्रांजल दहिया सपना चौधरी को टक्कर देती दिखाई दे रही हैं। इस डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। रेणुका पंवार (Singer Renuka Panwar) के गाए इस गाने 52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman) पर डांस करके प्रांजल दहिया को खूब पॉपुलेरिटी मिली थी।