Sapna Pranjal Dance : प्रांजल दहिया ने सपना चौधरी को भी पिला दिया पानी, हिलाई फर्राटेदार कमर
Sapna Choudhary and Pranjal Dahiya Dance : प्रांजल दहिया वो नाम है जो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। प्रांजल दहिया ने बेहद कम समय में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है। प्रांजल के डांस के लोग दीवाने हैं। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

My job alarm (ब्यूरो) : जब हरियाणवी डांसर (Hariyanvi Dancer) की बात होती है तो लिस्ट में सबसे ऊपर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम आता है। लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरा सपना को टक्कर देने वाली कई लड़कियां अब मैदान में उतर चुकी हैं। इस लिस्ट में प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का भी नाम शामिल है।
प्रांजल अपने हर गाने से दर्शकों के दिलों को लुटती हुई नजर आती हैं। बता दें एक हरियाणवी एक्ट्रेस (Haryanvi actress) हैं प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) बहुत ही कम समय में उन्होंने अपना नाम बना लिया है। किसी Bollywood actress से बिल्कुल भी कम नहीं है प्रांजल दहिया की फैन फॉलोइंग। प्रांजल के हर सॉन्ग पर उनके सॉन्ग जान निसार करते हुए दिखाई देते हैं।
प्रांजल दहिया ने किया मदहोश
हाल ही में प्रांजल दहिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रांजल दहिया कमाल की नजर आ रही है। देसी गर्ल अपनी अदाओं से लोगों की बोलती बंद करते देखी जा रही हैं। प्रांजल इस वीडियो में हरियाणवी गाना ‘ननगड़’ पर लोगों के होश उड़ा रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और उनका कातिलाना अंदाज देखने के बाद लोग उन्हे बार-बार देख रहे हैं।
प्रांजल के सिंपल लुक के दीवाने हुए लोग
इस वीडियो में प्रांजल दहिया लहंगे में नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग झुमका पहना हुआ है। एक्ट्रेस अपने इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही वो फैंस के दिलों में कयामत बरसा रही हैं। बता दें, देसी गर्ल की इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
किसी ने कमेंट में ‘गजब’ लिखा है तो किसी ने ‘क्वीन’।
यहां की रहने वाली है प्रांजल दहिया
हरियाणा के सोनीपत में प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का जन्म 5 मई 2001 में हुआ था। प्रांजल दहिया के पिता का नाम शशि दहिया है, जो पेशे से एक गवर्नमेंट एंप्लॉय थे। वहीं अगर प्रांजल (Pranjal Dahiya Mother) की मां के बारे में बात करें तो वो हाउस वाइफ थीं।
प्रांजल दहिया की मां का निधन 2021 में हो गया था. ऐसा बताया जाता है कि इस दौरान उनकी मां की उम्र 50 से 55 वर्ष की थी. हालांकि अभी तक ये वजह नहीं पाई है कि उनकी मां के निधन के पीछे क्या वजह था।