Sapna Ka Stage Dance : स्टेज पर सपना ने गोल गोल घूमाई कमर, गदर डांस देख फैंस के छूटे पसीने
Sapna Chaudhary Dance : आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर हरियाणवी गानों पर डांस की धूम मची हुई है। अगर कहीं हरियाणवी डांस का जिक्र होता है तो सपना चौधरी के नाम की चर्चा होती है। सपना चौधरी को हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में देसी क्वीन के नाम से भी जाना जाताहै। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर परफार्म (Sapna viral dance video) करती है तो पब्लिक भी उछल-उछलकर डांस करने लगती है। इन दिनों इनके डांस का जादू फैंस के सर चढकर बोल रहा है।
My Job Alarm - (Haryanvi Song) हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी अपने कमरतोड़ डांस से फैंस को घायल कर देती है। हरियाणवी गानों पर डांस में सपना चौधरी का कोई मुकाबला नहीं है। इनका बिजली सा डांस फैंस के दिलों में करंट की तरह दौड़ता है। आए दिन सोशल मीडिया पर भी इनके नए-पुराने वीडियो वायरल( Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) होते नजर आते हैं। अब इन दिनों उनका एक डांस वीडियो फैंस पर बिजली गिराने का काम कर रही है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है।
इस गाने पर किया गदर का डांस-
हालांकि सपना चौधरी का यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन इस डांस वीडियो में सपना चौधरी के(Sapna Choudhary New Dance) डांस के साथ उनके देसी अंदाज को देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। इस वायरल गाने में सपना लाल कलर के सलवार सुट में ‘ठाडा भरतार’(Thadda Bhartar) पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस डांस वीडियो को देख फैंस की नजरें ही नहीं हट रही हैं। बता दें कि तीन मिनट का ये वीडियो आपके दिन को यादगार बनाने के लिए काफी है।
कातिलाना अदाओं पर फैंस हुए फिदा-
सपना चौधरी अपने किलर डांस से सबको अपना दीवाना बना देती है। सपना चौधरी जब स्टेज पर अपनी कातिल अदाओं के साथ गजब के ठुमके (Sapna ChoudharyViral Dance) लगाती है तो बूढ़े लोग भी जवान हो जाते हैं।लोग सपना चौधरी के नए वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं। अब तक इस पुराने वायरल वीडियो को भी सोशल मीडिया पर एक साल में एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इन्होंने अपने धांसु डांस (Sapna Choudhary Stage Dance) से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना रखी है