Sapna Ka Stage Dance : स्टेज पर सपना चौधरी ने हलवे हलवे लगाए ठुमके, देख फैंस हुए बेकाबू
Haryanvi dance Video : इन दिनों हरियाणवी स्टेज डांस में सपना चौधरी का सिक्का जमकर चल रहा है। अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना बनाकर सपना ने हर फिमेल डांसर की छुट्टी कर दी है। बेहद खूबसूरत सपना चौधरी की एक झलक पर ही फैंस जान छिड़कते हैं। इनका हर नया व पुराना डांस वीडियो (sapna chaudhary dance video) अक्सर वायरल होता रहता है। इस समय वायरल हो रहे एक गाने में स्टेज पर सपना हलवे-हलवे अपने फिगर को मटका रही हैं, फैंस इनके इस अंदाज को देखकर बेकाबू हो रहे हैं।
My job alarm - (Sapna chaudhary dance): सपना चौधरी के स्टेज डांस को देखने के लिए लोग कोसों दूर से चले आते हैं। जहां भी सपना अपनी डांस (sapna new dance video) की परफोर्मेंस देती हैं, वहां लाखों की भीड़ में लोग इकट्ठे हो जाते हैं। इनके कई प्रोग्रामों में तो पैर रखने तक की जगह नहीं होती और लोग खंभों व छतों पर भी चढ़ जाते हैं। फिलहाल वायरल हो रहे एक डांस वीडियो (sapna viral dance) में सपना चौधरी का कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है।
डांस देख बूढ़े भी खो रहे होश-
कमरतोड़ डांस में गोरी नागोरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है, लेकिन सपना चौधरी स्लोली स्लोली डांस से ही लोगों का दिल हर लेती हैं। गजब की फिटनेस के साथ सपना चौधरी (sapna chaudhary old dance video) फुर्ती के साथ फिर्की की तरह नाचने में भी फेमस हैं। वायरल हो रहे गाने 'तेरी आख्यां का यो काजल' गाने में सपना ने गजब के ठुमके दिखाए हैं। हल्के-हल्के अंदाज में सपना के डांस स्टेप हर किसी को दीवाना बना रहे हैं। इस गाने पर डांस (haryanvi stage dance) देखकर बूढ़े भी होश खो रहे हैं।
पूरे हरियाणा में इस गाने ने मचाया तहलका-
हरियाणा में 'तेरी आख्यां का यो काजल' (teri aankhya ka yo kajal) गाना हर गली में बजता सुन जाएगा। कोई भी खुशी का मौका हो, इस गाने के बिना तो लोगों की पार्टी पूरी नहीं होती। सपना चौधरी के इस गाने में सपना का डांस भी गदर है। वे बदन मरोड़कर लट्टू की तरह नाचती नजर आ रही हैं।
इस गाने को यू ट्यूब पर 30 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। बता दें कि किसी समय में हरियाणवी रागनी कार्यक्रमों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी (haryanvi viral dance) आज बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं और ये स्टार डांसर बन चुकी हैंं।
