Sapna Ka Dance Video : घूंघट कर सपना चौधरी ने लगाया ऐसा ठुमका कि बूढ़े तक हुए दीवाने
Haryanvi Song : सपना चौधरी के डांस का जलवा हर हरियाणवी डांसिंग क्वीन से अलग ही है। लाजवाब खूबसूरती और अद्भुत डांस प्रतिभा के कारण सपना की पॉपुलेरिटी भी सबसे ज्यादा है। इनके नए व पुराने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। एक हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी का बेहतरीन डांस (Sapna chaudhary Dance Video) इस समय खूब वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में सपना ने घूंघट कर ऐसे ठुमके मारे हैं कि बूढ़े भी दीवाने होते नजर आ रहे हैं।

My job alarm - (haryanvi stage dance) स्टेज डांस में सपना चौधरी की टक्कर में कोई भी फिमेल डांसर नहीं टिकती है। हर किसी को सपना ने अपने ठुमकों से डांस के फील्ड में मात दी है। क्यूटनेस व ब्यूटी को लेकर भी सपना के चर्चे होते ही रहते हैं। सपना ने कई हरियाणवी गानों पर गदर डांस (Sapna chaudhary viral Dance) करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन्हीं डांस वीडियोज में से एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। इसमें सपना के डांस को हर कोई देखता ही रह गया है।
इस गाने पर किया फैंस को मदहोश
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 11 से पॉपुलर हुई सपना चौधरी ने रागनी कार्यक्रमों से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद स्टेज डांस (Sapna chaudhary stage Dance) की फील्ड में आई तो तहलका मचा दिया। इस समय 'साली का ठुमका' गाने पर सपना का डांस फैंस को बेताब कर रहा है। इस गाने पर सपना के डांस को देखकर हर कोई मदहोश हो रहा है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की सबसे फेमस डांसर सपना चौधरी के इस डांस वीडियो (sapna dance video) को यू ट्यूब पर अनेक लोग देख चुके हैं।
सपना का देसी अंदाज उड़ा रहा फैंस की नींद
जब भी सपना चौधरी सिर पर पल्लू कर या घूंघट कर सलवार सूट में ठुमके मारती हैं तो लोगों के दिल मचल जाते हैं। वायरल हो रहे डांस वीडियो 'साली का ठुमका' (saali ka thumka) गाने में भी सपना का कुछ इसी तरह का देसी अंदाज लोगों की नींद उड़ा रहा है। इस गाने पर तो सपना ने ऐसा गदर डांस (Sapna new Dance Video) किया है कि डांस मूव्ज देखकर हर कोई आहें भर रहा है। सपना के डांस का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस समय सपना चौधरी अपनी बॉयोपिक 'मैडम सपना' को लेकर सुर्खियों में हैं।