sapna Ka Dance : स्टेज पर हिरनी की तरह मटक मटक के चली सपना, लोगों ने बजाई सीटियां
sapna choudhary Dance Video : सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके चाहने वाले हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी है। इसी वजह से सपना के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। फैंस सपना नए डांस वीडियो (Sapna viral Dance video) की बजाय इनके पुराने डांस वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। सपना चौधरी के ठुमकों की स्पीड को देख बूढ़ों में भी जोश भर जाता है।
My job alarm - (sapna ka dance video): आज के समय में सपना चौधरी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। इन्होंने अपने डांस और रागिनी गायन से फैंस के बीच एक अलग जगह बना ली है। इनके डांस के दीवाने न सिर्फ हरियाणा (haryanvi song) में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं। ये अपने बेहतरीन डांस की वजह से अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। आए दिन इनका कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है।
हरियाणवी गाने पर सपना ने किया गदर डांस
सपना चौधरी (sapna choudhary dance) के चाहने वालों की तादाद काफी लंबी है। इन दिनों सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी 'काच्चे काट ले' गाने (kachche kat le song) पर काफी गदर का डांस कर रही हैं। फैंस इनके इस डांस वीडियो को देख मदहोश हो रहे हैं। डांस के बीच लग रहे इनके लटके-झटके भी काबिल ए तारीफ हैं। इसके बुलट ट्रेन से भी तेज रफ्तार के ठुमके फैंस को पलके झपकाने का मौका भी नहीं दे रहे हैं।
सपना के ठुमकों पर दिल हार बैठे लोग
सपना चौधरी का ये वायरल डांस वीडियो (Sapna viral dance) आज से कई साल पुराना है। यूट्यूब पर इस डांस वीडियो को 2 साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में एक नई ताजगी बनी हुई है। इस वीडियो पर अभी तक 24 लाख के करीब व्यूज आ चुके हैं वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। भले ही आज के समय में सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से स्टेज शो (Sapna chaudhary stage Dance) न कर रही हों लेकिन फैंस के बीच आज भी सपना चौधरी के डांस की दीवानगी बरकरार है।