Sapna first dance : सपना ने अपने पहले ही स्टेज डांस में मचा दी थी धूम, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
Sapna Choudhary Stage Dance : आज हरियाणवी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी ने स्टेज डांस (Sapna Choudhary viral dance) में एंट्री करते ही तहलका मचा दिया था। उन्होंने अपने पहले ही रागनी कार्यक्रम में स्टेज पर ऐसा गजब का डांस किया था, जिसे देखकर बूढों में भी जवानी आ गई थी और वो भी सपना के सामने ठुमके लगाने लगे। आप भी वीडियो में देखिये सपना की पहली परफॉर्मेंस (Sapna first performance) में उसके देसी ठुमकों का कमाल।
My job alarm - (Sapna Choudhary first dance video) हरियाणवी गानों का कहीं भी जिक्र होता है तो सपना चौधरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सपना डांस की कला (Sapna’s art of dance) में बचपन से ही निपुण थी। उन्होंने अपने पहले ही स्टेज डांस में ऐसी गजब की परफॉर्मेंस दी थी, जिसे देखकर बूढ़ों में भी जवानी आ गई थी और वो भी सपना के साथ ठुमके लगाने लगे थे। आजकल सपना चौधरी का वो पुराना वीडियो खूब वायरल (Sapna Chaudhary viral video) हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी पिंक कलर के सूट में स्टेज पर हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) ‘तेरी सेक्टर 15 में कोठी’ (Teri Sector 15 Me Kothi) पर ताबड़तोड़ ठुमके लगाती नजर आ रही है।
सपना की फैन फॉलोइंग सुपरस्टार से कम नहीं
सपना चौधरी ने स्टेज डांस में अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से जहां तहलका मचा रखा है, वहीं मशहूर टीवी शो बिग बॉस 11 में हिस्सा लेकर बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रखी है। सपना चौधरी की हर रोज पॉपुलेरिटी (Sapna popularity) बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और अपने वीडियोज व फोटोज शेयर करती रहती है। आज सपना चौधरी बहुत ज्यादा फेमस हो चुकी है और उनकी फैन फॉलोइंग (Sapna Dance Video) किसी सुपर स्टार से कम नहीं है।
इंटरनेट पर छाये रहते हैं सपना के वीडियो
सपना को चाहने वाले उनके नये वीडियोज (Sapna new videos) का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। उनके नये वीडियो जहां सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचाते हैं, वही उनके कई पुराने वीडियो भी इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं। आजकल भी एक पुराने वीडियो ने (Sapna Choudhary video) इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। इस वीडियो में सपना चौधरी पिंक कलर के सूट में मशहूर (Sapna Chaudhary famous songs) हरियाणवी गाने ‘तेरी सेक्टर 15 में कोठी’ (Teri Sector 15 Me Kothi) पर बहुत ही लाजवाब डांस कर रही है। लोगों को इस वीडियो में सपना का डांस बहुत पसंद आ रहा है और अब तक इस वीडियो को तकरीबन एक लाख व्यूज मिल मिल चुके हैं। वीडियो को देखने का सिलसिला भी लगातार जारी है।