Sapna Dance Video : टाइट सूट पहन सपना ने लेफ्ट- राइट हिलाया हैवी फिगर
Sapna Chaudhary Stage Dance Video : हरियाणा की शान सपना चौधरी किसी रागनी कंपीटिशन में जाए और वहां हंगामा न हो, ऐसा हो नहीं सकता। वैसे तो सपना चौधरी जहां भी स्टेज पर परफॉर्म करती है वहां भीड़ बेकाबू हो जाती है। लेकिन इस गाने में तो सपना ने कमाल ही कर दिया। सपना चौधरी ने स्टेज पर 'बदली बदली लागे' गाने पर ऐसा गजब का (sapna Dance) डांस किया, जिसने फैंस के दिलों को घायल कर दिया। लोग डांस वीडियो बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।

My job alarm - (Hryanvi Dance) हरियाणवी रागनी कार्यक्रमों में स्टेज पर वैसे तो गोरी नागोरी, कोमल रंगीली और आरसी उपाध्याय जैसी कई मशहूर डांसर स्टेज पर अपने डांस का जलवा दिखाती रहती है, लेकिन सपना चौधरी का (sapna choudhary News Dance Video) कोई मुकाबला नहीं कर पाती। सपना चौधरी जहां भी स्टेज पर परफॉर्म करती है, वहां तहलका मचा देती है। दर्शकों में सपना के प्रति ऐसी दीवानगी है कि वो अपने आप पर काबू नहीं रख पाते और सपना के साथ झूमने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
इन दिनों उनका इंटरनेट पर डांस वीडियो (Viral Dance Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी आसमानी कलर का टाइट सूट पहने हरियाणवी गाने 'बदली बदली लागे' (Badli Badli Lage Song) पर दिलकश अंदाज के साथ धमाकेदार ठुमके ) लगाकर दर्शकों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया था।
सुपर स्टार से कम नहीं सपना की फैन फॉलोइंग
बता दें कि प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में सपना को चाहने वाले लाखों लोग हैं। अगर सपना की लोकप्रियता का जिक्र करें तो आज सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग (Sapna Chaudhary) किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। सपना चौधरी जहां भी स्टेज शो (Sapna Chaudhary stage show) करने के लिए पहुंचती है, वहां हजारों की भीड़ जमा हो जाती है।
लोगों को पसंद आ रहे सपना के डांस मूव्स
वैसे तो सपना चौधरी के सभी डांस वीडियोज लोगों को बहुत पसंद आते हैं, लेकिन इस वीडियो में सपना के धमाकेदार डांस के प्रति लोगों में अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है। इस डांस वीडियो में लोगों को सपना का दिलकश अंदाज (Sapna Chaudhary Dance Video) और उनके गजब के डांस मूव्स इतने ज्यादा पसंद आ रहे हैं, जिसको लेकर वो इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया था। इस वीडियो की लोकप्रियता की अगर बात करें तो अब तक सपना के इस डांस वीडियो को 465 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। यानी इस डांस वीडियो (Dance Video) को अब तक 465,428,800 से भी अधिक बार देखा जा चुका है।