Sapna Dance Video : घूंघट कर सपना ने मारे जोरदार ठुमके, स्टेज पर चढ़े लोग
Haryanvi Song : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को स्टेज पर ठुमके लगाते देखकर तो लोगों के दिल मचल ही जाते हैं, डांस वीडियो देखकर भी लोग आहें भरने लगते हैं। हरियाणवी गानों (haryanvi song)पर किए गए सपना के कई डांस वीडियोज इंटरनेट पर पारा गर्म किए रहते हैं। इनका डांस देखकर बूढ़ों में भी जवानी लौट आती है। ऐसा ही एक गाना यू ट्यूब पर खूब छाया हुआ है। सपना इस गाने पर धांसू डांस करके लोगों का चैन लूट रही हैं।

My Job alarm - (sapna dance video) सपना चौधरी को ठेठ हरियाणवी अंदाज में डांस करती देखकर लोग क्रेजी हो जाते हैं। रागनी कार्यक्रमों से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सपना चौधरी आज डांसिंग स्टार (Sapna chaudhary Dance video)बन चुकी हैं। वे बड़ी सेलिब्रिटी में गिनी जाती हैं। एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने पर उतना ही गजब का डांस करके सपना पूरे देश में छा चुकी हैं। करीब सात साल पुराना सपना का एक डांस वीडियो यू ट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। लोग इस डांस वीडियो को बार -बार देख रहे हैं।
इस गाने पर किया गदर डांस
हरियाणा, राजस्थान और यूपी जैसे राज्यों में अपने डांस का लोहा मनवा चुकी सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ये स्टेज पर ठेठ देसी अंदाज से ऐसा समां बांध देती हैं कि डांस देखने वाले दिल हार बैठते हैं। हरियाणवी गाने 'ना ओल्हा ना ठाडा' गाने (Sapna chaudhary viral Dance) पर सपना ने अपने फिगर को ऐसा मटकाया है कि बूढ़ों के भी दिल मचल उठे हैं। इस स्टेज डांस वीडियो से लोगों की नजरें नहीं हट रहीं हैं। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर करीब 90 लाख लोग देख चुके हैं।
फैंस कर रहे सपना की खूबसूरती की प्रशंसा
रागनी कार्यक्रमों के बाद स्टेज डांस कर पॉपुलर हुई सपना चौधरी के डांस (Sapna Dance video ) का सिक्का अब दूर-दूर तक है। हरियाणवी लोकगीतों पर भी सपना ने अपनी डांस परफोर्मेंस दी है। सपना चौधरी 'ना ओल्हा ना धता' गाने पर डांस करके खूब सुर्खियों में आई थी। यह गाना (Sapna old Dance video )सात-आठ साल पुराना है लेकिन आज भी क्रेज बना हुआ है। इस डांस वीडियो को देखकर हर कोई दीवाना हो रहा है। फैंस कमेंट बॉक्स में सपना की खूबसूरती व डांस की प्रशंसा कर रहे हैं।