My job alarm

Sapna Choudhary ki Fees : सपना चौधरी की 2 घंटे की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिये कितने करोड़ की है मालकीन

Sapna Choudhary net worth  : सपना चौधरी आज एक कुशल डांसर है। ये अब किसी परिचय की मोहताज नही है। आज इस हरियाणवी डासंर का नाम हर किसी की जुबान पर रहता है। क्या आप ये जानते है कि इस मशहूर डांसर के एक शो की फीस कितनी है? अगर नही तो आज हम आपको इनकी फीस के बारे में बताने वाले है जिसे जानकर आप हैरान रहने वाले है। 
 
 | 
Sapna Choudhary ki Fees : सपना चौधरी की 2 घंटे की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

My job alarm (sapna choudhary fees) - सपना चौधरी का नाम हरियाणवी डांसर की टॉप लिस्ट (haryanvi dancer)  में शामिल है। धीरे-धीरे अपने करियर में ये डासंर इतना आगे बढ़ चूकी है कि केवल देश ही नही ये विदेशों में भी अपना जलवा बिखेर चूकी है। मजबूरी में की गई शुरूआत के बाद सपना ने अपने इस पैशन को अपनी तरक्की का रास्ता बना लिया(sapona choudhary career)  है। छोटे-छोटे स्टेज शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की लाइफ आज बेहद ही लग्जरी हो गई (sapna choudhary life) है। 


सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी जाना-माना नाम है। बिग बॉस 11 के बाद से सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ चुकी (sapna choudhary biggboss season) है। सपना चौधरी आज कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं। ऐसे में सपना चौधरी एक शो के लिए कितना चार्ज करती हैं, इसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। वाकई में सपना चौधरी की फीस आपको हैरान कर सकती है। एक इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी ने (sapna choudhary interview) खुलासा किया था कि वो आखिर एक शो के लिए कितना चार्ज करती हैं।


 

Sapna Choudhary इतनी फीस करती हैं चार्ज

अगर इनके शो की फीस के बारे में बात की जाए तो अपने एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने बताया था कि वो एक शो के लिए हजारों में नहीं बल्कि लाखों में चार्ज करती (sapna choudhary  show fees) हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने एक स्टेज शो  के लिए सपना 25 लाख रुपये तक चार्ज करती (sapna choudhary stage show charges) हैं। ये कार्यक्रम शाम से लेकर देर रात तक का होता है। वहीं रिपोर्ट्स पर गौर करें तो सपना चौधरी अगर 2 से 3 घंटे के लिए किसी इवेंट में शामिल होती हैं तो 3 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।

आपको ये बात जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि करियर के शुरुआती दौर में सपना को स्टेज शो करने के लिए महज 3100 रुपये मिला करते (sapna choudhary first show fees) थे और आज वो इतनी भारी रकम लेती हैं।


डांसर नहीं बनना चाहती थीं Sapna Choudhary

 

अब आप ऊपर बताई गई जानकारी से ही ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी कितनी बढ़ी है। पहले की सपना चौधरी और आज इतना ही नहीं बल्कि स्टेटस में भी काफी बदलाव देखने को मिला (sapna choudhary status)  है। सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बचपन में इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन पिता के निधन ने उनके सपने को तोड़ कर रख दिया। घर का सारा भार 13 साल की सपना के कंधों पर आ गया। ऐसे में सपना ने अपनी पसंद को अपना पेशा बना लिया। सपना को डांस करना बेहद पसंद (sapna choudhary superhit dance video) था। शुरूआत में सपना चौधरी स्टेज पर रागनी गाती थीं। इसके बाद वो डांस करने लगी और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली गई। इसके बाद सपना हरियाणा से बाहर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत में परफोर्म करनी लगी। आज आलम ये है कि सपना चौधरी देश ही नहीं विदेशों में भी परफोर्म करती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now