My job alarm

Sapna Choudhary Viral Video : सारा रौला पतली कमर का पर सपना ने दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

Sapna Video Viral : शायद ही ऐसा कोई हो जिसने सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary Dance) नहीं देखा होगा। सपना चौधरी अपने डांस के कारण देश के हर कौने में जानी जाती है। सपना चौधरी का एनर्जेटिक डांस लोगों को उनका दीवाना बना देता है। क्या बूढ़े क्या जवान, हर कोई तो सपना के डांस को पसंद करता है। आए दिन सपना चौधरी के नए नए डांस वीडियो (sapna video viral) आते रहते हैं। जिनका लोगों को खूब प्यार मिलता है। 

 | 
Sapna Choudhary Video : सारा रौला पतली कमर का पर सपना ने दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

My job alarm - (sapna choudhary) : डांसर सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग पूरे देश में है।  वो जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है। सपना चौधरी, हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश , बिहार और मध्य प्रदेश समेत देश के अलग अलग राज्यों में स्टेज परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary Stage Show) दे चुकी हैं।
हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और सिंगर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। ये डांस वीडियो 8 साल पुराना है। 

 

Sapna ने 22 साल की उम्र में किया था ये डांस

 

 

वायरल हो हरे वीडियो में सपना का अंदाज और आज वाली सपना में काफी अंतर है। वीडियो में सपना शरीर तोड़ डांस (Sapna Choudhary Dance) करती दिख रही है। जिसमें वह खचा खच भरे पंडाल में जोरदार ठुमके लगाते दिखाई दे रही हैं।  अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना देने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इस वीडियो में 'सारा रौला पतली कमर का' गाने पर Dance करती नजर आ रही है।
 इस वीडियो में 22 साल वाली सपना का डांस आपको भी उनका कायल बना देगा। गाने के हर एक बीट पर सपना चौधरी का ठुमका (Sapna Video Viral) लोग का दिल धड़का रहा है। 

 

 

ऐसे चमका Sapna Choudhary का नाम

 


सपना ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि बचपन से ही आर्थिक तंगी देखी। घर खर्च निकालने के लिए कम उम्र में ही रागिनी गाकर शुरू कर दिया था। उस समय एक शाम के 9 बजे से सुबह पांच तक के कार्यक्रम (Sapna Choudhary Stage Show) के मात्र  ढाई से 3 हजार मिला करते थे।  सपना चौधरी ने खुद बताया कि वो राजस्‍थान में एक कार्यक्रम में रागिनी गाने के लिए गई थी। 


उस प्रोग्राम में डांस के लिए कोई डांसर बुक थी, लेकिन वो कार्यक्रम में नहीं आई। टीम लीडर को पता था कि सपना चौधरी भी थोड़ा बहुत डांस (Sapna Choudhary Dance) करती है। ऐसे में उन्‍होंने सपना को डांस करने के लिए कहा। लेकिन सपना चौधरी ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि वे डांसर नहीं बल्कि सिंगर हैं, रागिनी गाएंगी। इस पर टीम लीडर ने उनसे गुजारिश की कि वे उनकी बात रखने के लिए सिर्फ एक बार डांस कर लें और इसी डांस ने सपना चौधरी को हिट कर दिया। आज आलम ये है कि सपना चौधरी का हर डांस लाखों करोड़ों बार देखा जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now