Sapna Choudhary Video : घूंघट की ओट में पर सपना चौधरी ने लचकाई फर्राटेदार कमर
My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता है। स्टेज पर जैसे ही सपना अपने डांस मूव्ज दिखाना शुरू करती हैं तो भीड़ बेकाबू हो जाती है। उनकी लचकती कमर देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पाते हैं। वायरल हो रहे हरियाणवी गाने 'घूंघट की ओट में' पर सपना (Ghunghat Ki Oth Song) ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि दर्शक आहें भरने लगे हैं। इस गाने को लाखों बार देखने के बावजूद क्रेज बरकरार है।
डांस व गाने के बोल लोगों के दिलों को कर रहे छलनी
इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर लोग बार-बार देख रहे हैं। सपना के देसी अंदाज को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इसीलिए सपना भी अपना हर डांस सलवार सूट में ही परफोर्म (Sapna Choudhary Stage Dance Video) करती हैं। हालांकि सलवार सूट में गाने के ट्रेंड को सपना ने अपनी माता के कहने पर ही शुरू किया था। फिर भी यह ट्रेंड फेमस तो हो ही गया, सपना पर जंचता भी बहुत है। बहरहाल, घूंघट की ओट (Ghoonghat ki oth song) में गाने पर सपना के डांस की जमकर तारीफ हो रही है। गाने के बोल व सपना के डांस मूव्ज लोगों के दिलों को छलनी कर रहे हैं।
बार-बार वीडियो देखने को लोग हो रहे मजबूर
हेवी फिगर, लंबी कद काठी और देसी अंदाज वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary new Dance Video) जब स्टेज पर डांस करती हैं तो डांस देखने वालों के दिल के तार-तार हिल जाते हैं। जोरदार ठुमकों से वे पूरे स्टेज को हिला देती हैं। इस गाने पर सपना चौधरी कई डांस प्रोग्राम परफोर्म (Haryanvi Dance Video) कर चुकी हैं। लेकिन पीले सूट सलवार में किए गए इस स्टेज डांस को बार-बार लोग देखने पर मजबूर हैं। यह गाना यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। फिर भी क्रेज कम नहीं हुआ है।
भा रहा सपना का देसी लुक, डांस मूव्ज उड़ा रहे नींद
सपना की लचकती कमर देखकर फैंस अपना दिल थामने पर मजबूर हैं। उनका देसी अंदाज (Sapna Choudhary Viral Dance Video) हर किसी को खूब भा रहा है। इस गाने पर सपना ने तो ताबड़तोड़ डांस किया ही है, दर्शक भी साथ झूमने पर मजबूर हो रहे हैं। यह भी बता दें कि इस गाने पर अनेक लोग अपना डांस वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर अपलोड कर चुके हैं, लेकिन सपना के डांस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। आज सपना बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।
फैंस जमकर कर रहे सपना के डांस व खूबसूरती की तारीफ
हरियाणा की डांसिंग क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का इस गाने पर अलग ही अंदाज बयां हो रहा है। सपना के डांस का खुमार इस कद्र हावी है कि लोग अब तक इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो पर कमेंट कर लोग सपना के डांस व खूबसूरती (Sapna Choudhary Item dance) की तारीफ कर रहे हैं। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भी सपना अपना जलवा दिखा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं।