My job alarm

Sapna Choudhary Unique Dance : सपना चौधरी ने ठुमकों से हिलाया स्टेज, उछल उछलकर माहौल किया गर्म

Sapna Choudhary ka Dance : सपना चौधरी वो नाम बन चुकी है जिसे आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। सपना के यूनिक डांस के लोग दीवाने हैं। सपना का क्रेज देश ही नहीं विदेशों में देखने को मिलता है। सपना चौधरी दूसरे देशों में भी स्टेज शो (sapna choudhary stage dance) करती हैं। सपना की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सपना चौधरी के आगे बड़ी बड़ी बॉलिवुड एक्ट्रेस भी फीकीं नजर आती हैं। सपना उनसे कहीं ज्यादा फीस चार्ज (sapna stage show fees) करती हैं। 
 | 
Sapna Choudhary Unique Dance : सपना चौधरी ने ठुमकों से हिलाया स्टेज

My job alarm (sapna choudhary dance) :  डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने म्यूजिक वीडियोस के चलते हमेशा खबरों के छाई रहती हैं।  हाल ही में सपना चौधरी के कई गाने इंटरनेट पर खूब वायरल (sapna dance viral) हो रहे हैं. इनमें से कई गानों में सपना स्टेज शो पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। 

दर्शकों को अपने लाजवाब डांस से एंटरटेन कर डांसिंग क्वीन (Sapna Choudhary)  हमेशा से ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रही हैं। आप आप सपना चौधरी के जबरा फैन हैं तो यह बात तो आप अच्छे से जानते होंगे कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत में छोटे-छोटे स्टेज शो में रागनी गाकर अपना गुजारा किया है। 

सपना चौधरी ने ऐसे की कैरियर की शुरूआत


सपना चौधरी परिवार वालों की जिम्मेदारी उठाते हुए खूब मशक्कत की और आज सपना चौधरी देशभर में जाना माना नाम बन चुकी हैं।  सपना चौधरी के नाम से कोई भी गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है।  आज इस हरियाणवी डांसर के स्टेज शो में लाखों दर्शकों की भीड़ नजर आती है। केवल लड़के ही नहीं बल्कि सपना चौधरी के स्टेज शो में बुजुर्ग भी दिखाई देते हैं। 

सपना ने अपने ठेठ अंदाज से हमेशा से ही अपनी खूब धाक जमाई है। इन दिनों इंटरनेट पर सपना चौधरी का 'बंदूक चलेगी' गाना खूब वायरल (sapna choudhary video viral) हो रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। यह गाना साल 2018 से ही खबरों के बाजार में छाया हुआ है। अब तक इस गाने को करोड़ों लोग देख चुके हैं।  

लोग कमेंट बॉक्स में सपना चौधरी के चाहने वाले उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिख रहा है कि- सपना की वाइब ही कुछ अलग है... वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि- मैडम आपसे ज्यादा अच्छा डांस कोई और नहीं कर सकता...  

सपना चौधरी इतनी फीस करती है चार्ज


सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो डांसर नहीं बल्कि पुलिस सेवा में जाना चाहती थी, लेकिन एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी। सपना चौधरी जब 15 साल की थीं तब उनके पिता का देहांत हो गया। इसके बाद पूरे घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। जिसके चलते सपना ने स्टेज शो (Stage dance) में हिस्सा लेना शुरू किया। 

सपना चौधरी उस वक्त परफोर्मेंस के करीब 3 हजार रुपये चार्ज करती थीं। धीरे धीरे सपना की लोकप्रियता बढ़ती गई। 2018 के बाद से सपना का नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया। इसके बाद सपना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज सपना चौधरी एक स्टेज डांस के लिए 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now