Sapna Choudhary ने बताया पैसे कमाने के लिए क्या है जरूरी, जानिये सपना ने कितनी की है पढ़ाई
My job alarm - Sapna Choudhary Biography in Hindi : सपना चौधरी आज सिर्फ एक नाम नही बल्कि पहचान बन चूका है। जी हां, हरियाणवी गानों की पहचान के तौर पर सपना का नाम लिया जाता है। सपना ने स्टेज शो से अपने करियर की शुरूआत (sapna first stage show) की थी। आज सपना चौधरी एक सफल एक इंडियन डांसर और स्टेज परफॉर्मर हैं।
वह ज्यादातर हरियाणवी गानों पर डांस करती नजर आती हैं और इतना ही नही नेशनल लेवल पर भी सपना चौधरी ने अपना जलवा बिखेर रखा है। सपना बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट भी रह चुकी (Sapna Choudhary biggboss journey) हैं। आज यहां हम सपना चौधरी की पढ़ाई और उनके जीवन के बारे में बात करने जा रहे हैं। जैसे कि सपना चौधरी कितनी पढ़ी लिखी (Sapna Choudhary study) हैं। उन्होंने कहां से पढ़ाई की है किस सब्जेक्ट में पढ़ाई की है उन्हें सबसे ज्यादा कौन सा विषय पसंद था आदि। आज हम इन सब के बारे में आपको जानकारी मुहैया कराने वाले है।
एक घटना ने बदल दी Sapna Choudhary की जिंदगी
ऐसा नही है कि वो शुरू से ही डांसर बनना चाहती (dancer Sapna Choudhary) थी। ये उनका एक शौंक जरूर था लेकिन उनका जीवन को लेकर सपना अलग था। सपना चौधरी का सपना था कि वह पुलिस में इंस्पेक्टर बनें, लेकिन उनके हालातों के चलते ऐसा नही हो पाया (Sapna Choudhary life) है। और ऐसा इसलए नहीं हो पाया क्योंकि उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही बदलकर रह गई।
जब सपना 8वीं क्लास में थीं तभी उनके पिता की मौत हो गई थी। पिता के बाद सभी जिम्मेदारियां सपना के कंधों पर आ गईं। अपनी पढ़ाई के दौरान भी सपना नाइट शो करने जाया करती (Sapna Choudhary show time) थीं, उसके बाद उन्हें स्कूल भी जाना होता था। सपना अगर सुबह 6 बजे भी शो करके घर वापस आती थीं तो भी उन्हें स्कूल जाना होता था।
कितनी पढ़ी लिखी हैं सपना चौधरी
इनके जीवन के बारे में बता दें कि सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 में (Sapna Choudhary birth) रोहतक में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। इन्होने शुरुआती पढ़ाई भी रोहतक से की है। पिता रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करते थे। पिता की मौत के बाद वह लेकिन उसके बाद वो इतनी व्यस्त हो गईं कि आगे चाह कर भी नहीं पढ़ (Sapna Choudhary success story) पाईं।
इनकी पढ़ाई की अगर बात करें तो सपना चौधरी सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ी (Sapna Choudhary qualifications) हैं। सपना ने 12वीं क्लास में आर्टस सब्जेक्ट चुना था। सपना को पढ़ाई में तो मजा आता था लेकिन परिक्षा के समय पर डर लगता था। सपना ने आर्ट्स इसलिए लिया था क्योंकि उन्हें साइंस और कॉमर्स से डर लगता (Sapna Choudhary hobbies) था।