My job alarm

Sapna Choudhary : सपना चौधरी ने 12 साल की उम्र में शुरू किया था ये काम

Sapna Chaudhary New Dance Video - सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए लगातार मेहनत की जरूरत होती है। इसी मेहनत का परिणाम है कि सपना चौधरी आज हरियाणा (Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary) ही नहीं बल्कि देशभर में टॉप डांसर के रूप में जानी जाती हैं। इनके करियर में कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं। सपना ने उनका हौसले से सामना किया और अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में पहचान बनाई। 

 | 
Sapna Choudhary : सपना चौधरी को ऐसे मिली सफलता

My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणा की टॉप डांसर सपना चौधरी ने अपने डांस मूव्ज से हर किसी को दीवाना बनाया है। गाने के बोल व म्यूजिक पर डांस स्टेप्स का बेस्ट कंबीनेशन (Sapna Choudhary Hit dance video) प्रजेंट करने वाली सपना के आज पूरी दुनिया में चर्चे हैं। यह मुकाम सपना ने कड़ी मेहनत व जज्बे से पाया है। आज वे देश की बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। आउटफिट में एकदम ट्रेडिशनल व देसी अंदाज में रहने वाली सपना ब्यूटी व डांस (Sapna Chaudhary Dance Video) के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। सपना की लंबी फैन फॉलोइंग लिस्ट उनकी पॉपुलैरिटी को साबित करती है। इस मुकाम पर सपना चौधरी कई उतार-चढ़ाव से होकर पहुंचीं हैं।

 

आर्थिक संकट ने घेरा तो डांस का बनाया अपना प्रोफेशन

 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब करीब 11 साल की थी तो इनके पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया था। इसके बाद परिवार के भरण पोषण का जिम्मा भी इनके कंधों पर आन पड़ा। आर्थिक संकट के कारण सपना ने डांस व रागनी कार्यक्रम शुरू किए। इसका कारण यह था कि इस फील्ड में इनकी रुचि (Sapna Choudhary Dance) थी। हौसले के साथ कम उम्र में घर की जिम्मेदारी सपना ने अपने कंधों पर ले ली। घर का खर्च उठाने के लिए 12 वर्ष की उम्र में सपना ने स्टेज पर डांस परफोर्म करना शुरू कर दिया। सपना को पहला बड़ा ब्रेक अपने एलबम डांस सॉन्ग 'सॉलिड बॉडी' से मिला। इससे उनको काफी पॉपुलैरिटी मिली।

 

असली नाम है सुष्मिता, सुरक्षा को लेकर रहती हैं पूरी चौकस

 

बहुत कम लोग इनके असली नाम से परिचित हैं। इनका असली नाम (Sapna Choudhary) सुष्मिता अत्री है। ये उनकी आंटी ने रखा था लेकिन ये नाम सपना की माता को पसंद नहीं था इसलिए स्कूल में सपना ही लिखवाया और चौधरी सरनेम उन्हें फैंस ने दिया है। अपनी सुरक्षा को लेकर भी सपना सर्तक रहती हैं। उनकी सुरक्षा में कई बॉडीगार्ड साथ चलते हैं। इसके अलावा जब वे शो करने के लिए बाहर जाती हैं तो उनकी सुरक्षा में पूरा दस्ता साथ रहता है। खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ki Success story) किसी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस से कम नहीं हैं। सपना अपनी पर्सनल लाइफ पर विचार साझा नहीं करती हैं। यही कारण है कि सपना ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर किसी से बात नहीं की। 


आज करोड़ों की हैं मालकिन, कई लग्जरी गाड़ियों की है कलेक्शन

 


कभी करीब 3000 रुपये एक प्रोग्राम के चार्ज (Sapna Choudhary Stage Show Fee Charge) करने वाली सपना की फीस अब घंटे भर की ही लाखों में हैं। सपना अब लग्जरी लाइफ स्टाइल जीती हैं और इनके पास आलीशान कोठी, कई लग्जरी गाड़ी भी हैं। इनकी नेटवर्थ कई करोड़ (Sapna Choudhary Ki Net worth) में बताई जा रही है। आज वे पॉपुलैरिटी सहित कई मामलों में अनेक बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। 

 


भुलाकर बुरे दौर को नई जिंदगी शुरू की

 

सपना ने अपने करियर की शुरुआत रागिनी कार्यक्रमों से की थी। बाद में ये डांस की दुनिया में आईं। यह इत्तेफाकन ही हुआ। राजस्थान में एक स्टेज डांस प्रोग्राम में मेन परफोरमर (Sapna Chaudhary Stage Dance Video) नहीं पहुंची तो सपना का चांस मिला और पूरा पंडाल इनके डांस पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था। यहीं से सपना के करियर ने यू टर्न ले लिया था। अब तो वे बॉलीवुड तक फेमस हो चुकी हैं। 'वीरे दी वेडिंग' और 'नानू की जानू' जैसी कुछ फिल्मों  में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन सपना (Haryanvi dance video) के करियर में 2016 में बुरा दौर भी आया। 

 

परेशानी के जाल में भी फंसी, आ गई थी यह नौबत

एक गाने में सपना पर दलित विरोधी गलत शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगा और उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ। इस मामले में सपना इतनी परेशान हो गई थी कि सुसाइड तक की कोशिश की, पर उनकी सांसें बच गईं। इसके बाद सपना ने नई जिंदगी शुरू की और उस दौर को भुलाकर पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब वे अपनी बॉयोपिक (Sapna Choudhary Ki Biopic) को लेकर सुर्खियों में हैं।

बिग बॉस में एंट्री से मिली पॉपुलैरिटी


बॉलीवुड स्टार सलमान खान के टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) से सपना चौधरी सुर्खियों में आईं। इनके डांस की सलमान खान भी जमकर प्रशंसा कर चुके हैं। यहीं से सपना के करियर को भी टॉनिक मिला और सफलता के कदम चूमती गई। इसके बाद सपना के कई सोलो एल्बम (Sapna Choudhary Viral Dance Video) रिलीज हुए, जिनमें जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई और सपना के देसी अंदाज से लोगों को अपना मुरीद बनाया। ट्रेडिशनल लुक के अलावा सपना वेस्टर्न आउटफिट में भी कई बार नजर आई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now