My job alarm

Sapna Choudhary Stage Show Charge : महज 2 से 3 घंटे परफॉर्म करने के लिए सपना लेती है इतनी फीस

Sapna Choudhary Dance Video - सपना चौधरी का नाम सुनते ही लाखों दिल धड़क उठते हैं। उनके डांस के बड़े, बूढ़े और जवान सब दीवाने हैं। इस फेमस हरियाणवी डांसर की पूरे देश में तूती बोलती है। सपना अपने डांस  के एक लटके-झटके से करोड़ों लोगों को दीवाना बना देती हैं। सैकड़ों स्टेज शो कर चुकी सपना चौधरी घंटों के हिसाब से फीस चार्ज करती हैं। इनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच चुकी है।

 | 
Sapna Choudhary Stage Show Charge : महज 2 से 3 घंटे परफॉर्म करने के लिए सपना लेती है इतनी फीस

My job alarm (ब्यूरो)। फेमस हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dance) सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। देश के कोने-कोने में उनके डांस की धाक है। उनके डांस मूव्ज देखकर लोग पलभर में फिदा हो जाते हैं। सपना चौधरी जब स्टेज पर गाने के बोल व म्यूजिक पर अपना फिगर हिलाती हैं तो हर किसी के दिल के तार हिल जाते हैं। इस डांसर (Sapna Choudhary Dance Video )की पॉपुलरिटी आज विदेशों में भी है। सपना चौधरी का स्टेज शो (Sapna Choudhary Stage Show) घंटे के हिसाब से भी बहुत महंगा होता है। ये मोटी फीस चार्ज करती हैं। एक प्रोग्राम को परफोर्म करने के लिए फीस कई लाख में होती है। 

हरियाणवी के साथ ही बॉलीवुड गानों पर भी लगाती है डांस का तड़का

कई लग्जरी गाड़ियों व करोड़ों की मालकिन (Sapna Choudhary Net worth) सपना चौधरी हरियाणवी डांसर क्वीन कही जाती हैं। ये डांसर होने के साथ-साथ सिंगर (Sapna Choudhary New Dance Video) भी हैं। इनके डांस के साथ-साथ सपना की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। आए दिन सपना के गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

इनके नए गानों व डांस वीडियो का तो लोग बेसब्री से इंतजार करते ही हैं, साथ ही पुराने गाने व डांस भी खूब देखे जाते हैं। सपना ने हरियाणवी गानों (Sapna Choudhary Haryanvi Songs )के साथ-साथ बॉलीवुड गानों पर भी धाकड़ डांस करके कई एक्ट्रेस व डांसर की छुट्‌टी की है।

एक शो के लिए लेती हैं इतनी फीस

आज सपना चौधरी आलीशान घर और लग्जरी कारों की मालकिन (Sapna Choudhary Net worth) हैं। इस फेमस हरियाणवी डांसर और सिंगर की प्रोग्राम फीस के बारे में बात की जाए तो वह घंटों के हिसाब से लाखों में है। एक रिपॉर्ट के मुताबिक, सपना चौधरी अपने एक स्टेज शो (Sapna Choudhary Stage Show Fee Charge ) के लिए महज 2 से 3 घंटे परफॉर्म करने के लिए करीब 25 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा गानों के लिए सपना 50 लाख तक चार्ज करती हैं, जिसकी बदौलत आज वे करोड़ों की मालकिन हैं। इनके एक गाने पर कई मिलियन व्यूज देखने को मिलते हैं।

हमेशा देसी पहनावे में करती हैं डांस


सपना चौधरी का डांस हमेशा देसी अंदाज में देसी पहनावे के साथ होता है। ये हर जगह ट्रेडिशनल लुक (Sapna Choudhary viral video) में परफार्म करती हैं। यानी हरियाणवी पहनावे को ही तवज्जो देती हैं। ऐसा ये इसलिए करती हैं क्योंकि इनकी माता ने इनको संस्कारी तरीके से डांस करने की सीख दी थी। यही कारण है कि सपना ज्यादातर स्टेज शो में सलवार-सूट में ही नजर आती हैं और धांसू डांस से लोगों को दीवाना बना देती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now