sapna choudhary stage dance : छोरी तनै धुमां ठा राख्या पर सपना ने किया एनर्जेटिक डांस, जोरदार ठुमकों से काटा बवाल
Sapna Choudhary Dance : डांसर सपना चौधरी के स्टेज पर लटके झटके देख दुनिया उनकी दीवानी हो उठी है। सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या की कोई गिनती नहीं है। सपना चौधरी जब स्टेज (stage dance) पर आती है तो अपनी परफोर्मेंस से आग लगा देती हैं। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary dance Video) को देखने के लिए फैंस पागल हो जाते हैं। उनके स्टेज शॉ की तरह ही उनके वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं। उनकी स्टेज (Sapna Choudhary stage masti) पर की गई मस्ती सबको मदहोश कर देती है।
My job alarm (Sapna Choudhary) : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के रोजाना उनके डांस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छा रही हैं। लोगों में सपना को लेकर दीवानगी ऐसी है कि उनके डांस शो (Sapna Choudhary Dance Show) के बारे में किसी को पता लग जाए तो हजारों दर्शक वहां पहुंच जाते हैं। डांस से सपना चौधरी ने पहचान बनाई है। वह अब बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से ज्यादा फेमस हैं, इतनी मशहूर होने के बाद भी वो अपने डांस को नहीं छोड़ना चाहतीं। इन दिनों सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल है। इसमें डांसिंग क्वीन (Sapna Choudhary) ने छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै गाने पर पर स्टेज पर गजब का मस्त डांस किया है।
सपना की अदाएं देख फैंस ने मचाया शोर
सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी कमर तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं। छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै (Chori Tane Dhuma Tha Rakha se) गाने पर सपना चौधरी ने जोश भरा डांस किया है। लोग सपना को देखकर शोर मचा रहे हैं। मस्ती में मग्न सपना (Sapna Dance Video viral) को देखकर दर्शक भी झूम रहे हैं। इस वीडियो में नीले सूट में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके डांस को तो आप जानते ही हैं।
सपना चौधरी का अंदाज है सबसे अलग
सपना का मस्ती भरा अंदाज वीडियो में दिख रहा है, हर बार की तरह ये डांस शो देखने के लिए भी सैंकड़ों की भीड़ आई हुई है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने भी अपने फैंस को लुभाने की पूरी कोशिश की है। सपना चौधरी का यह वीडियो काफी पुराना है। बावजूद इसके हाल ही में यूट्यूब पर ट्रेंडिंग वीडियोज में बना हुआ है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Dance) की खास बात है कि वो अपना डांस खुद सबसे ज्यादा इंजॉय करती हैं। उनकी अदाओं को देखकर शायद उनके फैंस भी साथ झूमते लगते हैं।
सपना बिग बॉस फेम रह चुकी
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Video) ने अपने डांस के दम पर ही ऐसी शोहरत हासिल की है कि उन्हें टीवी के सबसे हिट रिएलिटी शो का ऑफर मिला। सपना चौधरी (Sapna Choudhary in Big boss) ने ये मौका नहीं छोड़ा और वह बिग बोस का हिस्सा बनीं। सपना की शोहरत दिनों दिन बढ़ती गई। वहीं बॉलीवुड के गानों के वीडियोज में भी सपना चौधरी नजर आ चुकी हैं। सपना चौधरी ने एक फिल्म में लीड रोल भी निभाया है। इन सबके बावजूद भी सपना को उनके स्टेज शो से ही ज्यादा पसंद किया जाता है। सपना भी उनके स्टेज शो को चाहने वालों को बहुत प्यार करती हैं।
सपना का हर अंदाज निराला, जानिए कितना करती हैं एक स्टेज शो का चार्ज
सपना चौधरी (Sapna Choudhary show fees) इन दिनों दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। फिलहाल में वह नए स्टेज शो नहीं कर रही हैं। लेकिन उनके पुराने स्टेज शो के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सपना चौधरी का अंदाज ही निराला है, जिसकी वजह से कोई उनकी जगह नहीं ले सका है। सूनने में आता है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary stage fees) एक स्टेज शो का 20 से 25 लाख रुपये चार्ज लेती हैं।