तीखे बोल पर Sapna Choudhary ने घूंघट कर लचकाई कमर, लोग हुए बेकाबू
Sapna Choudhary Dance :हरियाणवी डांस का जिक्र आते ही सपना चौधरी का नाम हर किसी की जुबां पर आ जाता है। अपने डांस से पॉपुलर हो चुकी सपना चौधरी जब भी देसी अंदाज में ठुमके लगाती हैं तो बूढ़े भी होश खो बैठते हैं। इनके डांस को देखने के लिए लोग बेकरार रहते हैं। एक हरियाणवी गाने (haryanvi song) में सपना चौधरी घूंघट कर अपनी कमर को स्लो मोशन में ऐसे लचका रही हैं कि देखने वाले पानी-पानी हो रहे हैं। इन दिनों वायरल हो रहे इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर पारा गर्म कर दिया है।
My job alarm - (haryanvi dance) अपने डांस मूव्स से समां बांध देने वाली सपना चौधरी फैंस की नजरें भी अपने डांस पर ही बांध देती हैं। लोग इनके डांस को टकटकी लगाकर देखते रह जाते हैं। सपना का लचकता हेवी फिगर और बला की खूबसूरती देखकर हर कोई दिल हार बैठता है। जब भी सपना स्टेज पर सलवार सूट में डांस (sapna chaudhary stage dance) करती नजर आती हैं तो लोगों के दिल मचल जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गाने 'तीखे बोल' पर सपना का डांस हर किसी को क्रेजी कर रहा है।
स्लोली स्लोली फिगर हिलाकर लूट रही महफिल
ठेठ हरियाणवी अंदाज से फैंस के लट्टू बना देने वाली सपना चौधरी कई बॉलीवुड गानों पर भी धांसू डांस करके तहलका मचा चुकी हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary viral song) का 'तीखे बोल' गाने पर डांस वीडियो दबादब वायरल हो रहा है। इस गाने पर सपना चौधरी ने स्लोली स्लोली कमर हिलाकर गजब के डांस मूव्ज किए हैं। वे अपने डांस से पूरी महफिल से वाहवाही लूट रही हैं। हालांकि यह पुराना (old haryanvi dance) वीडियो है, लेकिन इसका क्रेज फैंस में लगातार बना हुआ है। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं।
डांस और अदाओं से कर देती हैं मदहोश
हरियाणवी रागनियों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी (sapna new dance video) अब स्टार डांसिंग क्वीन हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, संघर्ष व प्रतिभा के दम पर यह मुकाम पाया है। आज वे स्टेज डांस परफोर्मेंस में हर किसी की छुट्टी करती नजर आती हैं। किसी परिचय की वे मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस 11 में हिस्सा ले चुकी सपना ने इस शो से काफी सुर्खियां बटोरी थीं और वे काफी पॉपुलर भी हो गई थीं। सपना चौधरी (sapna chaudhary ka best dance) बॉलीवुड में भी पहचान बना चुकी हैं। सपना के फेस एक्सप्रेशन, डांस मूव्ज और मदमस्त अदाएं देखकर लोग बेहाल हो जाते हैं।