Sapna Choudhary UP Bihar : गुलाबी घाघरे में सपना चौधरी ने हिलाया यूपी बिहार
My job alarm (Sapna Choudhary Dance) : हरियाणवी क्वीन के गाने एक से बढ़कर एक हिट जाते है। हर गाने पर किया गया डांस लोगों को काफी पसंद आता है। हाल ही में एक और वायरल डांस वीडियों से सपना सुर्खियों में बनी हुई (sapna choudhary hit viral song) है। अभी हाल ही की वीडियो में सपना यूपी-बिहार तक जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही है। सपना चौधरी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती नजर आती (sapna choudhary viral dance video) हैं।
सपना चौधरी अपने मजेदार डांस से दर्शकों का दिल धड़काती दिखाई देती हैं। हरियाणा की क्वीन बेहद सुंदर वैसे तो सपना चौधरी पर हर रंग जचता है लेकिन जब जब सपना चौधरी (Sapna Choudhary look) ने लाल रंग पहना है तब तब उनकी नशीली अदाओं पर हर नौजवान का दिल अटका रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल और गुलाबी घाघरा पहने हुए लटके झटके मारती नजर आ रही (sapna choudhary new viral video song) हैं।
सपना का ये डांस वीडियो हुआ आग की तरह वायरल
अगर आपने अभी तक ये वायरल वीडियो (viral video of sapna choudhary) को नही देखा है तो आपको बता दें कि इस वीडियों में सपना चौधरी ने जिस गाने पर अपनी कमर लचकाई है उस गाने का नाम है 'हलवा शरीर' । बता दें कि आप इस गाने को टी सीरीज (t-series production) हरियाणवी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर देख और सुन सकते हैं। सपना चौधरी की ये मजेदार डांस वीडियो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। सपना चौधरी के इस गाने को रुचिका और सुमित कौशिक ने गाया है। जानकारी के अनुसार इस गाने के लिरिक्स नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं। इस गाने को म्यूजिक आर के क्रू ने दिया (viral song details) है।
सपना चौधरी का डांस
जोरदार ठुमके से हिला यूपी बिहार!
अपने डांस से मदहोश करने वाली सपना ने जब इस गाने पर डांस किया तो सिर्फ 24 घंटे से भी कम वक्त में इस गाने को 1,30,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियों पर व्यूज (views on sapna choudhary viral video) के साथ ही लाइक इतने बढ़ गए है कि अब ये वायरल होने के साथ बेहद पसंदीदा वीडियों बन गई है। हजारों दर्शकों ने इस वीडियो को लाइक करते हुए सपना चौधरी की वीडियो को वायरल कर दिया (best dance video of sapna) है।
इस वायरल वीडियो में अगर सपना चौधरी के लुक की बात करें तो इस गाने में जहां वह बिना दुपट्टा लिए लहंगा चोली पहने नजर आ रही (sapna look in new viral video) हैं। तो वहीं इस लुक को उन्होंने लंबी सी चोटी और हैवी ज्वेलरी पहने कंप्लीट किया है। सपना चौधरी के ऐसे कई डांस वीडियो हैं जिन्हें देख लोग अपनी सीटों से उठकर तालियां बजाते नजर आए हैं। सपना चौधरी जब स्टेज पर ठुमके लगाते दिखाई देती हैं तो उनके साथ पूरा यूपी बिहार नाचता (sapna dance) है। सब लोग डांस करते करते झूम उठते है।