My job alarm

Sapna Choudhary : तू चीज लाजवाब पर सपना ने दी एनर्जेटिक परफोर्मेंस, बूढ़ों में भी आया जोश

Sapna Choudhary :  डांस की दुनिया में अपना अलग मुकाम हासिल करने वाली सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या आज भी उतनी ही है। उनके स्टेज शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। हर कोई स्टेज शो (sapna choudhary stage show) में तो नहीं जा पाता लेकिन वीडियो देख सपना के प्रति अपना प्यार जाहिर कर देते हैं। इंटरनेट पर आए दिन सपना चौधरी के वीडियो वायरल होते हैं, इन दिनों एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें लोग उनको खूब प्यार दे रहे हैं। 

 | 
Sapna Choudhary : तू चीज लाजवाब पर सपना ने दी एनर्जेटिक परफोर्मेंस

My job alarm (sapna choudhary dance) :  सपना चौधरी का हर वीडियो में दिलकश अंदाज देखने को मिलता है। देसी क्वीन लागै स घना प्यारा (laage se ghna pyara) और तूं चीज लाजवाब (tu chij lajvab) गाने पर गजब का डांस कर रही हैं। लोग सपना चौधरी के डांस मुव्स देख मदहोश हो रहे हैं। सपना चौधरी ने इस गाने में दिखा दिया कि उनको क्यों लोग डांसिंग क्वीन (sapna choudhary dancing queen) के नाम से जानते हैं। सपना चौधरी को चाहने वालों ने इस डांस वीडियो को शेयर भी खूब किया है। 

 

सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से भी जानते हैं। वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके लटके-झटके (Sapna Choudhary dance) सिर्फ हरियाणा तक ही नहीं बल्की देश-विदेश तक फेमस हैं। सपना चौधरी ने अपने डांस के माध्यम से करोड़ों लोगों का दीवाना बनाया है। उनके वीडियो खूब ट्रेंड (Sapna Choudhary viral) हो रहे हैं। उनके डांस शो का तो टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। 

 

हाल के दिनों में सोशल मीडिया (Sapna Choudhary social media) पर वायरल हो रहा वीडियो साल 2017 का है। इसमें सपना चौधरी तूं चीज लाजबाब (Tu Cheez Lajbab) गाने पर ठुमती दिख रही हैं। सपना चौधरी ने डांस में सिंपल क्रीम व ब्लैक रंग के सूट में काफी खूबसूरत अदाएं (Sapna Choudhary beauty) दिखाई हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। फोन से भी लोग सपना का वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि वे साथ में जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। सपना की अलहड़ मस्ती उनको दीवाना बना रही है। 

 


सपना के मस्त डांस से फैंस मस्ती में झूमे


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह हिट डांस है। इस डांस में सपना चौधरी की मस्ती देख फैंस भी मस्ती में झूमने लगे। सपना चौधरी की वह खूब तारीफ कर रहे हैं। उनके वीडियो को कमेंट्स से भर दिया है। दर्शकों की भीड़ से प्यार देख सपना (Sapna Choudhary latest video) में भी जोश आ रहा है और सपना और जोर से ठुमके (sapna dance) लगा रही हैं। उनके टाइट सूट में फीगर मटकाने के अंदाज ने लोगों को आकर्षित किया है। 

 

 

 

जब घूंघट ओढ़कर नाची तो फैंस हुए दीवाने

 
वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने जनता की तरफ अपनी बैक करके घूंघट ओढ़कर झूककर जो स्टेप्स किए उससे फैंस दीवाने हो उठे। लोगों की नजर स्टेज से नहीं हटी। सपना के शरीर (Sapna Choudhary stage show) का लचीलापन देखकर वो हैरान नजर आए। सपना ने एक पैर जमाकर हल्के हल्के ठुमकों के साथ स्टेज पर घुमघुमकर डांस किया तो लोगों ने उनपर पैसे बरसाने शुरू कर दिए। सपना चौधरी की दिलकश अदाओं ने भीड़ में जोश भर दिया।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now