Sapna Choudhary : कभी 3 से 4 हजार लेने वाली सपना चौधरी अब 2 घंटे के इतने लाख करती है चार्ज, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
Sapna Choudhary : आज के समय में सपना चौधरी को हर कोई जानता है। सपना चौधरी का नाम बच्चे से लेकर बूढ़े तक की जुबान पर मिल जाएगा। परंतु, सपना चौधरी ने इस नाम को बनाने के लिए बहुत मेहनत कही है। सपना चौधरी के डांस का जलवा जितना मजेदार है, उतनी ही इंटरेस्टेड सपना चौधरी की अनकही कहानी है। सपना चौधरी की फीस जानकर तो आप हैरान रह जाएंगे।

MY Job Alarm (Sapna Choudhary) : सपना चौधरी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी स्टेज पर झूमकर नाचती हैं तो उनके चाहने वाले उनको देखते ही रह जाते हैं। सपना चौधरी ने डांस की शुरुआत बहुत ही ड्रामेटिक तरीके से की थी। सपना चौधरी डांसर से पहले एक गायिका थी।
ऐसे की मनोरंजन की दुनिया में एंट्री
सपना चौधरी ने मनोरंजन की दुनिया में कदम मजबूरी में रखा। सपना चौधरी को नाचना पसंद तो था, लेकिन सपना चौधरी ने ये नहीं सोचा था कि उनका यही पेशा हो जाएगा। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के सिर से 13 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था। इसके बाद घर चलाने के लिए वह एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़कर रागनी गाने लगीं।
डांस की ऐसे हुई शुरुआत
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस की शुरुआत काफी ड्रामेटिक है। सपना चौधरी एक रागनी कंपटिशन में गायकी के लिए गईं थी, परंतु, प्रमुख डांसर के न आने पर सपना चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई। सपना ने इसको इतने अच्छे ढंग से किया की पब्लिक इनके डांस की दीवानी हो गई और उसके बाद सपना चौधरी के डांस की डिमांड बढ़ती चली गई। शुरुआती समय में सपना चौधरी एक डांस के 3 से 4 हजार रुपये फीस लेती थीं। इसके बाद सपना ने खुद के शो लगाने शुरू कर दिए।
बेहद लग्जरी है सपना की लाइफ
छोटे-छोटे स्टेज शो से करियर शुरु करने वाली सपना चौधरी के डांस में लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती थी। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की लाइफ आज बेहद ही लग्जरी है। सपना चौधरी अपनी प्रसिद्धि के चलते ही देशभर में जानी जाती हैं। उनको बिग बॉस में जाने का मौका मिला और वह बॉलीवुड में भी फिल्म कर चुकी हैं। सपना चौधरी को कान्स जैसे अवॉर्ड शो में भी सम्मानित किया जा चुका है। सपना लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं।
सपना चौधरी के डांस की फीस कर देगी हैरान
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Show) एक शो के लिए इतना चार्ज करती हैं कि आप हैरान रह जाएंगे। सपना चौधरी की फीस हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है। सपना चौधरी एक शो के लिए 20 से 25 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। सपना चौधरी 2 से 3 घंटे के इवेंट में 3 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।