My job alarm

Sapna Choudhary : सपना चौधरी का शराबी से पड़ा पाला, इस कारण मां को नहीं बताई बात

Sapna Choudhary life : सपना चौधरी के डांस के दीवानों की संख्या की कोई गिनती नहीं है। सपना चौधरी की लग्जरी लाइफ को सभी ने देखा है। सपना चौधरी स्टेज पर जब नाचती हैं तो कोई उनके चेहरे पर उनकी जिंदगी में चल रही चिंताओं की सिकन नहीं देख सकता। सपना चौधरी जब स्टेज पर आती हैं तो वो स्टेज की ही हो जाती हैं। सपना के डांस में शुरू से ही ऐसा रहा है। लेकिन, सपना (Sapna Choudhary struggle  story) के स्माइल करते चेहरे के पीछे कोई दुख नहीं है, ऐसा नहीं है। ऐसा ही एक किस्सा है, जो सपना ने अपनी मां को भी  नहीं बताया था। 

 | 
Sapna Choudhary सपना का शराबी से पड़ा पाला, इस कारण मां को नहीं बताई बात

My job alarm (sapna choudhary) : सपना चौधरी के ठुमकों के दीवानों को उनके जीवन का संघर्ष भी जानना चाहिए। सपना चौधरी पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करना चाहती थी, लेकिन हालात ऐसे हुए कि वह एक डांसर बन गई और फिर डांस की दुनिया में आकर अपने चाहने वालों की होकर रह गई। सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) को अपने चाहने वालों पर गर्व है। 

देसी क्वीन, डांसिंग क्वीन के नाम से मसहुर सपना चौधरी (Sapna Choudhary nick name) को शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो। उनकी इस जिंदगी के पीछे उनका संघर्ष है, सपना चौधरी ने छोटी सी उम्र से इस काम की शुरूआत की थी। सपना चौधरी (Sapna Choudhary success  story) को शुरू में तानों का सामना करना पड़ा, लेकिन छोटी उम्र में सिर से पिता का साया उठने के बाद सपना चौधरी के पास दूसरा विकल्प नहीं था। 


घर में मां, भाई बहन की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई थी। सपना ने अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभाया। आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस ने सबको झूमने पर मजबूर कर रखा है। उनके किए गए डांस स्टेप्स को नई नई डांस अपना रही हैं।  

 

Sapna Choudhary ने बताया पूरा किस्सा


सपना चौधरी के हालात ऐसे थे कि घर चलाने के लिए काम भी करना होता था, और स्कूल भी जाना होता था। सपना चौधरी (Sapna Choudhary story) रात भर कार्यक्रमों में रहतीं और सुबह उठकर स्कूल जातीं। वह स्कूल में नींद पूरी न होने के कारण कई बार सो जातीं थीं। उनकी मां स्कूल को लेकर काफी सख्त थीं और वह अगर सुबह छह बजे लौटीं है तो भी स्कूल जाना पड़ता था। इसलिए सपना चौधरी सातवीं क्लास तक ही नियमित स्कूल जा पाई। इसके बाद वह कंटिन्यूटी बरकरार नहीं रख सकीं। 

 

सपना चौधरी ने एक साक्षात्कार में बताया कि उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। एक दिन जींद में एक शो से वह रात को लौट रहीं थी, वह बस में बैठ ली, बस खाली थी तो सीट पर सो गई। पीछे बस में कोई शराबी बैठा था, जिसने सपना चौधरी के ऊपर टॉफी फेंकनी शुरू कर दी। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को इतना तंग किया कि वह बैठ गईं। 


उन्होंने बताया कि  उन्होंने ये बात अपनी मां को भी नहीं बताई। अगर मां को ये बात बतातीं तो वो इससे विचलित हो सकती थीं और उन्हें ये काम करने से मना कर सकती थी। इसलिए उन्होंने इस बात को अपने मन में दबाए रखा। वहीं सपना चौधरी ने बताया कि वह अगर मजबूरी में इस पेशे में नहीं आती तो पढ़कर आईएएस के लिए जरूर ट्राई करतीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now