Sapna Choudhary : रसगुल्ला खवादे गाने पर सपना चौधरी ने लचकाई हलवे हलवे कमर, फैंस हुए दीवाने
Sapna Choudhary सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। उनको ये खिताब उनके फैंस ने दिया है। सपना चौधरी का क्रेज फैंस में इतना है कि उनका कोई भी गाना हो, आते ही हीट हो जाता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance video) के रोजाना डांस वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं। सपना चौधरी को उनके डांस और एनर्जी ने अलग पहचान दिलाई है। सपना चौधरी के गाने आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं।
My job alarm (Sapna Choudhary New Dance) : स्टेज हो या इंटरनेट मीडिया सपना चौधरी का अंदाज उनके फैंस दोनों ही जगह देखना पसंद करते हैं। सपना का देसी अंदाज में किया गया डांस फैंस के दिलों को छू जाता है। सपना चौधरी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। सपना अब केवल एक डांसर न होकर कई प्रतिभाओं से धनी अदाकारा बन चुकी हैं। सपना चौधरी के गाने भी हिट जा रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस तो हिट था ही।
ऐसा लगता है कि सपना चौधरी अभिनय की दुनिया में आए तो वहां भी छाप छोड़ सकती हैं। मल्टीटेलेंटेड सपना चौधरी के डांस का जादू पूरे देश में तहलका मचा रहा है। सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary new video) में एक अलग सा आकर्षण होता है। लोग दूर दूर से उनका शो देखने आते हैं। हर आयु वर्ग में सपना की लोकप्रियता है।
सपना के डांस के स्टेप्स बनाते हैं उनको अलग
वैसे तो पहले भी बहुत सी अदाकाराओं ने स्टेज पर डांस किए। कई अदाकारांए तो बोल्डनेश का तड़का लगाने की भी हदें पार कर देती हैं। लेकिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary viral video) ने जब डांस शुरू किया तो लोग उनके अलग ही दीवाने हो गए। सपना चौधरी के डांस स्टेप्स उनको बाकियों से अलग बनाते हैं। वह जिस प्रकार से कमर लचकाती हैं और क्यूट फेस एक्सप्रेशन देती है, वो लोगों को आकर्षित करता है। सपना की आवाज भी बहुत सुरीली है। जिससे लोग उनको केवल डांस करते ही नहीं, गाते हुए भी पसंद करते हैं।
Sapna Choudhary का वीडियो हा रहा वायरल
सपना चौधरी जब स्टेज पर होती हैं तो दर्शकों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती। आयोजन स्थल खचाखच भरा रहता है। वहीं जब सपना चौधरी का वीडियो इंटरनेट पर आता है तो भी वह ट्रेंडिंग में चला जाता है। उनके गानों पर लाखों व्यूज आते हैं। हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) का एक डांस वीडियो रसगुल्ला खवादे (Rasgulla Khavade )गाने पर वायरल हो रहा है। इसपर लोग जमकर प्यार दे रहे हैं। सपना चौधरी ने इस गाने में गजब के स्टेप्स किए हैं।
जनता की तरफ किए इशारे
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस वायरल वीडियो में जमकर कमर लचकाई है। उन्होंने अपने अंग अंग को हिला दिया है। सपना चौधरी अपने क्यूट एक्सप्रेशन्स के साथ लोगों की ओर इशारे कर रही हैं। जनता उनपर टकटकी लगाए देख रही है। सपना को देखने के लिए लोग एक दूसरे के कंधों पर से झांक रहे हैं। हर बीट पर सपना अलग स्टेज कर रही हैं। सपना के चाहने वालों ने उनके लिए प्यारे प्यारे कमेंट्स भी किए हैं।
सपना चौधरी के स्टेज शो की फीस
हर कोई सपना चौधरी का डांस देखना चाहता है। सपना चौधरी को लाइव परफोर्म करते देखना चाहता है। क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी की स्टेज शो की फीस कितनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी (Sapna Choudhary stage show) एक स्टेज शो के फिलहाल बीस से पच्चीस लाख रुपये चार्ज करती हैं।