My job alarm

Sapna Choudhary : काच्चे कटा दूंगा पर सपना चौधरी ने दी तूफानी परफोर्मेंस

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी लोगों के दिल पर इस कदर छा चुकी हैं कि उनका हर डांस वीडियो मिनटों में वायरल हो जाता है। सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन (Sapna Choudhary ka Dance) के नाम से जाना जाता है। सपना के डांस में लटके झटकों के साथ उनकी अदाएं उनके अंदाज को औरों से अलग बनाती है। इन दिनों एक को सपना का स्टेज तोड़ वीडियो सामने आ रहा है। 

 | 
Sapna Choudhary : काच्चे कटा दूंगा पर सपना ने दी तूफानी परफोर्मेंस

My job alarm (sapna choudhary ka dance) : सपना चौधरी के गाने दिनों दिन इंटरनेट का तापमान बढ़ा रहे हैं। उके डांस मुव्स लोगों को मोहित कर रहे हैं। डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में  सपना चौधरी के डांस पर जमकर पैसे उड़ाए जा रहे हैं। सपना के सुरक्षा कर्मियों को भी स्टेज संभालने में फैंस के सामने मश्सक्कत करनी पड़ती है।  


सपना चौधरी को कोई हरियाणवी डांसर तो कोई बिग बॉस की फेम तो कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में जानता है। फिल्ड कोई भी हो सपना चौधरी (Sapna Choudhary viral video) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। धमाकेदार डांस के साथ उनका बेबाक अंदाज भी काफी पसंद आता है। सपना चौधरी जब डांस (Sapna Choudhary Dance) शो करती हैं और इतनी मस्ती के अंदाज में झूमती हैं कि शो पर मौजूद लोग भी उनके साथ झूमने लगते हैं। 

 

सपना एक सुपरस्टार बन चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि उनके स्टेज शो ही नहीं वीडियो भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। सपना चौधरी का एक धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखता है कि सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary latest) को देखकर लोग स्टेज पर ही चढ़ गए। स्टेज पर भी ऐसी हरकत कर दी कि सपना के बाउंसर को बीच में आना पड़ा।

 

हरियाणवी गाने पर कर रहीं है धमाल


सपना चौधरी का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है। इसमें में सपना चौधरी हरियाणवी गाने काच्चे कटा दूंगा (sapna choudhary kache kata dunga) पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका धमाकेदार डांस देखकर भीड़ में मौजूद कुछ लोग खुद को रोक नहीं पाए। वे लोग स्टेज पर ही चढ़ गए। इन्होंने सपना के डांस पर जमकर पैसे उड़ाए। जब ये लोग स्टेज पर डांस (Stage Dance) करते-करते सपना के आस-पास पहुंचने लगे तो सपना के बाउंसर आगे आकर लोगों को स्टेज से नीचे उतारने लगे।  

 

 

भीड़ में भी उड़े नोट


सपना चौधरी (Sapna Choudhary latest Dance) के इस डांस में लोग इस कदर बेकाबू हो गए कि स्टेज पर ही नहीं भीड़ में भी नोट उड़ाने लगे। इस कदर फैंस का प्यार देख सपना भी काफी खुश और हैरान नजर आई। सपना का दीवानापन लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है। 
  

 

सफलता की ओर लगातार चल रहीं सपना 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary story) करियर की शुरुआत से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं। उनको चाहने वाले बढ़ते जा रहे हैं। जहां भी सपना ठुमका मार देती हैं वहीं उनके फैंस मिल जाते हैं, चाहे वो इंटरनेट हो या स्टेज। वहीं सपना को देख लोग उन्हें कॉपी करने का प्रयास भी करते हैं। सपना के चाहने वाले उनके हुक स्टेप करने की कोशिश करते हैं। लेकिन सपना जैसा डांस करना सबके बस की बात नहीं होती।  

 

सपना का क्रेज ऑल इंडिया में


सपना चौधरी को पहचान हरियाणा के स्टेज शोज से जरूर मिली है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग यूपी और बिहार सहित पूरे भारत में है। हर जगह उनके डांस शोज जबरदस्त हिट होते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। उनकी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्सरिलीज हो चुकी है। सपना की फीस  भी लाखों में है, वह घंटों के लाखों रुपये चार्ज करती हैं। फिलहाल उन्होंने  अपने दूसरे बच्चे का नामकरण किया तो बड़ी बड़ी हस्तियों को बुलाया।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now