My job alarm

Sapna Choudhary बोली- मैं तेरी नचाई नाचूं सूं, ठुमकों से उड़ाया गर्दा

Sapna Choudhary Dance : डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी की दुनिया दीवानी है। वह जब भी मंच पर आती है तो सबके दिलों पर छा जाती है। लोगों की एक पल को भी नजर उनसे नहीं हटती। देशभर में स्टेज शोज और बॉलीवूड में सपना के डांस मुव्स ने सबको मदहोश किया हुआ है।  

 | 
Sapna Choudhary बोली- मैं तेरी नचाई नाचूं सूं, डांस से उड़ाया गर्दा

My job alarm (Sapna Choudhary Dance) : सपना चौधरी डांस की दुनिया का सबसे फेमस नाम है। उनके डांस स्टेप्स देख दर्शक झूम उठते हैं। गांव के डांस शोज से सपना बॉलीवुड और कान अवॉर्ड शो तक जा चुकी हैं। वह बॉलीवुड में जाकर भी अपनी जमीन से जुड़ी हुई हैं। फैंस भी उन्हें देसी अंदाज में सूट सलवार में ही पसंद करते हैं। सपना चौधरी के हर डांस वीडियो पर फैंस अपनी मोहब्बत बरसाते हैं और उनको खुब पसंद करते हैं। उनके वीडियो आते ही इंटरनेट का पारा बढ़ा देते हैं और वायरल हो जाते हैं। अब एक और वीडियो सपना का वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सपना (Sapna Choudhary) अपने लटके झटकों से फैंस का दिल जीत रही हैं। 


फेमस हरियाणवी गाने मैं तेरी नचाई नाचू सु (Main Teri Nachai Nachu Su) पर सपना चौधरी ने गजब की कमर लचकाई है। हैवी फीगर में सपना चौधरी का फुर्तीला डांस दर्शकों की दिल की धड़कन बढ़ा रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हजारों चहाने वाले सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) के स्टेज डांस को देखने के लिए पहुंचे हैं। धमाकेदार डांस की बदोलत सपना फैंस में डांसिंग क्वीन बनकर फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। 

 

लोगों ने की सपना के साथ मस्ती


 डांस वीडियो में दिख रहा है सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Dance) स्टेज से लोगों की तरफ अपनी अदाएं बिखेर रही हैं। फैंस भी सपना के साथ साथ झूम रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। सपना (Sapna Choudhary Stage Show) स्टेज पर जो स्टेप्स कर रही है उसको देख भीड़ लट्‌टू हो रही है। 


सलवार सूट में सपना चौधरी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Dancer) के लटके झटके फैंस के दिल को गार्डन गार्डन कर रहे हैं। भीड़ लगातार स्टेज के नजदीक आना चाह रही है। दूर दूर से देखकर भी दर्शक सीटियां बजा रहे हैं। 

 

 

 

फीटिंग के सूट सलवार में सपना के डांस का वार


लोगों पर सपना चौधरी अपने ठुमकों से कहर ढा रही हैं। सपना चौधरी का डांस चाहे स्टेज हो या वीडियो खुब पसंद किया जाता है। इस वीडियो में भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Desi Dance) अपने देसी अंदाज में फीटिंग का सूट पहनकर जनता के बीच ठुमके लगा रही हैं। हजारों की भीड़ स्टेज के सामने है तो वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Masti) ने इस वीडियो में धमाल मचा दिया है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now