Sapna Choudhary New Dance : तेरी आंख्या का यू काजल पर सपना चौधरी ने उछल उछलकर काटा गदर
Sapna Choudhary viral dance video : सपना के गानों पर थिरकना आज कल हर फंक्शन का हिस्सा बन गया है। सपना चौधरी का हर गाना एक से बढ़कर एक हिट जाता है। इसका गाना ' तेरी आंख्या का यू काजल' इन दिनों कहर ढ़ा रहा है। एक वायरल वीडियों में सपना इस गाने पर ठुमके लगाती नजर आई है जिसके बाद से लोगों की सपना पर दीवानगी और भी बढ़ गई है।
My job alarm (sapna choudhary dance) : हरियाणवी गाने सुनने का मन हो तो लोग यूट्यूब पर हरियाणवी गाने सर्च करने की बजाय सपना चौधरी सर्च करते है। हरियाणा की बोली और उसके गाने सपना चौधरी की पहचान बन गए है और सपना चौधरी हरियाणवी क्वीन (haryana queen sapna choudhary) के नाम से भी जानी जाती है। अभी कुछ समय से सपना चौधरी का हिट हरियाणवी डांस वीडियो यूट्यूब (sapna choudhary videos) पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो में सपना चौधरी अपने हिट हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी अखियां का यों काजल' पर डांस कर रही हैं और उनका वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। सपना चौधरी के इस पुराने वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और हरियाणवी डांसर के डांस को खूब इंजॉय कर रहे हैं। यूट्यूब पर इस गाने के लिए भीड़ मची (sapna choudhary youtube viral video) हुई है।
Sapna Choudhary का धमाकेदार डांस देख लोग हुए बेकाबू
सपना के फैन है तो आपको ये बात तो जरूर पता ही होगी कि इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा (sapna choudhary hit dance video) है कि इसे 103 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।इतना ही नही, इसके साथ ही ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वीडियो में सपना चौधरी नीले रंग के सूट में बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं और उनका डांस (sapna dance) हर किसी के होश उड़ा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑडियंस भी सपना को देखकर जबरदस्त अंदाज में रही हैं। लोग एक एक झलक पर हूटिंग करते नजर आ रहे (sapna choudhary fans) है।
शो में कुछ घंटे परफॉर्म कर लेती है लाखों!
ऐसा नही है कि सपना एक शो में पूरा पूरा दिन गवा देती हो। वो किसी शो में महज कुछ घंटे या ज्यादातर तो 2-3 घंटे के लिए ही जाती है। सपना चौधरी किसी एक शो में कुछ घंटे परफॉर्म करती (sapna choudhary show timings) हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक शो के सपना 25-30 लाख रुपये चार्ज करती हैं। उनकी ये फीस वाकई हैरान करने वाली हैं लेकिन सपना की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस पर विश्वास करना इतना मुश्किल भी नहीं (sapna choudhary stage show fees today) है।
सपना म्यूजिक वीडियो के करती है इतने लाख चार्ज
जैसे-जैसे सपना चौधरी को प्रसिद्धी प्राप्त हुई वैसे ही इनका करियर (sapna choudhary carrer story) भी दिन ब दिन ऊपर उठता गया। वो स्टेज शो के साथ ही म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने लगी। अब सपना एक एक म्यूजिक वीडियो का लाखों में चार्ज करती है। इस पर एक अनुमान भी लगाया जा रहा है जिसके मुताबिक वो एक गाने के 50 लाख तक लेती हैं। वहीं सपना का हर गाना जबरदस्त हिट रहता है जो कि दर्शको को दीवाना बना देता (sapna choudhary hit song) है।