My job alarm

Sapna Choudhary ka Video Viral : टाइट सूट में सपना चौधरी ने हिलाया वन टू वन हिलाया लक

Sapna Choudhary Video : सपना चौधरी हरियाणा का वो नाम है जो आज हर किसी के लिए जाना पहचाना है।  हरियाणा से डांस शुरू कर आज सपना देश ही नहीं विदेशों में भी परफोर्मेंस देती है। सपना चौधरी की फैनफॉलोइंग लाखों में है। सपना का हर वीडियो लाखों में देखा जाता है। क्या युवा और क्या बुजुर्ग हर कोई तो सपना के डांस मूव्स पर जान छिड़ता है।  

 | 
Sapna Choudhary Video Viral : टाइट सूट में सपना चौधरी ने हिलाया वन टू वन हिलाया लक

My job alarm (sapna choudhary dance) : अगर हरियाणा का नाम लें तो सपना चौधरी (Dancer Sapna) का जिक्र खुद ब खुद जुबां पर आ जाता है। इस डांसर को इंडस्ट्री में करीब 15 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और आज भी वो थमी नहीं हैं बल्कि उनका जलवा आज भी उसी तरह बरकरार है।
बस कुछ बदला है तो वो है उनका लुक और अंदाज. हाल ही में हमें उनका एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला जिसमें सपना अपने डांस से कहर ढहाती दिख रही है। 

 

हुस्न हरियाणे का पर सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस


वीडियो को देखकर ये साफ है कि ये उस दौर का है जब सपना ने करियर का आगाज ही किया था वो हरियाणवी इंडस्ट्री में नई थीं और तब उनके म्यूजिक वीडियो रिलीज (Sapna Choudhary New Dance) नहीं हुआ करते थे बल्कि वो सिर्फ स्टेज (Sapna Choudhary stage dance) पर ही डांस करती थीं।
इसी दौरान गाने ‘हुस्न का लाड़ा’ पर सपना चौधरी ने सादा सा सूट सलवार पहन डांस किया था वो भी ऐसा कि जवान तो जवान बल्कि बूढ़े भी देखकर अपना आपा खो बैठे थे। इस स्टेज डांस में कोई सपना को निहारता नजर आया तो कोई 60 साल से भी ऊपर का बुजुर्ग उन पर नोट बरसाते दिखा था।

 

डांसर बनने से पहले Sapna का ये था सपना


आज भले ही सपना बेहतरीन हरियाणवी डांसर (Dancer Sapna Choudhary) हो जिनके स्टेज शो ही नहीं बल्कि म्यूजिक वीडियो भी खूब धूम मचाए हुए हैं लेकिन असल में सपना डांसर नहीं बनना चाहती थीं बल्कि वो तो सिंगर बनने का सपना लेकर इंडस्ट्री में आई थी। 
उस वक्त स्टेज शो में मौजूद रहा करती थीं। एक बार जब स्टेज पर परफॉर्मर नहीं आईं तो उन्हें स्टेज पर भेज दिया गया। तब उन्होंने ऐसा जबरदस्त डांस किया कि बस देखते ही देखते सपना के नाम की धूम हर जगह मच गई और आज सपना चौधरी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस पर भारी पड़ती हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now