My job alarm

Sapna Choudhary ka Dance : सपना चौधरी ने ओ छोरी रै सबतै हॉट लागै पर तोड़ दिया स्टेज, शादी से पहले का है ये डांस

Sapna Choudhary New Video : सपना चौधरी आए दिन अपने डांस वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती है। सपना चौधरी का डांस स्टेप्स बेहद कमाल के हैं। सपना स्टेज शो (Sapna Choudhary Stage Show) में तलहका मचा कर रख देती है। कभी 3 से 4 रुपये में प्रोग्राम करने वाली सपना आज बड़ी बड़ी एक्ट्रेस से ज्यादा फीस वसूल करती हैं। सपना का क्रेज ही कुछ ऐसा है कि उन्हें मुंह मांगी फीस मिलती है। इसी वजह से सपना आज आलीशान जिंदगी जीती हैं। 

 | 
Sapna Choudhary ka Dance : सपना चौधरी ने ओ छोरी रै सबतै हॉट लागै पर तोड़ दिया स्टेज

My job alarm (sapna choudhary dance) : जब भी देसी डांस और परफॉर्मेंस की बात आती है तो सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है। सपना चौधरी हमेशा परफॉर्मेंस (sapna choudhary dance performance) देती रहती हैं लेकिन खासकर उत्तर भारत में सपना को खूब पसंद किया जाता है। 
अक्सर उनकी परफॉर्मेंस के वीडियो (Sapna Choudhary Video) भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं और वायरल होते हैं। सपना विदेशों में भी स्टेज शो करती हैं। जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है।

 

सफेद सूट में हॉट लागै पर नाची सपना चौधरी


सपना जब भी स्टेज पर होती हैं तो धमाल मचा कर रख देती है। उनका डांस देखने के बाद लोग लगातार तालियां बजाते रह जाते हैं। सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें लोग उनके डांस को काफी पसंद कर रहे हैं।  इस वीडियो में सपना सफेद रंग की सूट में नजर आ रही हैं। 


इस परफॉर्मेंस में उनका देसी अंदाज खासकर लोगों को पसंद आ रहा है। Sapna Choudhary के इस डांस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है जो हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वीडियो पर लोग खूब लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। सपना के डांस (Sapna Dance) की तारीफ लोग यूट्यूब पर भी करते हैं। वो जहां जाती हैं बड़ी संख्या में लोग उनकी परफॉर्मेंस को देखने आते हैं। 

 

Sapna Choudhary की ऐसे हुई शुरूआत

 

 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। सपना ने अपने शुरूआती दिनों में रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर काम करती थी।  सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों (Sapna Choudhary Stage Show) के साथ हिस्सा लेती थी।  


बिग बॉस 11 में आने के बाद से सपना चौधरी बुलंदियों पर छा गईं थीं। सपना बिग बॉस जीत तो नहीं पाईं थीं, लेकिन यहां से सपना की एंट्री बॉलीवुड में हो गई। अगर सपना चौधरी के निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने हरियाणवी सिंगर वीर साहू के साथ शादी की थी। सपना का एक बेटा भी है। फिलहाल भी सपना खूब स्टेज शो करती है और सपना का वही क्रेज आज भी है। लाखों की संख्या में लोग देसी क्वीन का डांस देखने पहुंचते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now