Sapna Choudhary Hit Dance : हुस्न का लाड़ा सॉन्ग पर सपना ने दिलकश अंदाज में लगाए ठुमके, पब्लिक हुई दीवानी
Haryanvi Song : सपना चौधरी अपने दिलकश अंदाज और हाई वोल्टेज ठुमकों से दर्शकों में जोश भर देती है। सपना की गजब परफॉर्मेंस देखकर बूढ़ों में भी जवानी आ जाती है। आजकल सपना चौधरी के डांस का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में सपना स्टेज पर भीड़ के बीच में बहुत ही मस्त डांस करती नजर आ रही है। सपना के मस्ती भरे ठुमके देखकर दर्शक भी स्टेज के सामने डांस करते नजर आ रहे हैं।
My job alarm - (Sapna Chaudhary Dance Video) आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सपना चौधरी के नाम का डंका बज रहा है। हर रोज सपना चौधरी का कोई न कोई नया और पुराना वीडियो वायरल होता रहता है। फैंस की दीवानगी भी इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि वीडियो ट्रेंड होते ही उस पर एकदम हजारों की संख्या में व्यूज आने लग जाते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'हुस्न का लाड़ा' (Husan Ka Lada Song) गाने पर बड़े आशिक मिजाज में मस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है।
लोगों के दिलों पर छाई सपना -
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance) ने आज इतनी ज्यादा शोहरत हासिल कर ली है कि उसकी फैन फॉलोइंग किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। वो आज एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी है। उनको सोशल मीडियो पर हमेशा एक्टिव देखा जाता है। स्टेज डांस में खास उपलब्धि हासिल करने के साथ-साथ सपना चौधरी ने मशहूर tv शो बिग बॉस-11 (bigg boss) में सलमान खान के साथ काम करके बॉलीवुड में भी अपने पांव जमा लिए हैं।
रंगीन लाइटों के बीच सपना ने किया गदर डांस -
भले ही सपना चौधरी की शादी हो चुकी है और वो एक बच्चे की मां भी बन चुकी है, लेकिन उनकी फिटनेस और सुंदरता आज भी पहले की तरह बरकरार है। आज भी जब सपना स्टेज पर परफॉर्म (Sapna Chaudhary Stage Show) करती है तो सपना का डांस देखकर फैंस में जोश भर जाता है और वो भी स्टेज के सामने सपना के साथ ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी आधी रात रंगीन लाइटों के बीच लटके झटके दिखाती नजर आ रही हैं। फैंस उनका देसी लुक देख दीवाने हो गए हैं।
देसी लुक में सपना ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके -
आजकल ट्रेंड कर रहे इस वीडियो में भी सपना का देसी लुक फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। इस वीडियो ने यूट्यूब पर बवाल मचा रखा है। इस वीडियो में सपना चौधरी ग्रीन कलर के सलवार सूट में ब्यूटी लग रही है। वीडियो में सपना चौधरी को 'हुस्न का लाड़ा' (Husan Ka Lada Song) गाने पर दिलकश अंदाज में डांस करते हुए देखा जा रहा है। यह वीडियो भी यूट्यूब पर आग लगाने का काम कर रहा है।
'हुस्न का लाड़ा' (Haryanvi Hit Song) गाने के इस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है और इस वीडियो पर 50 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि आज भी सपना चौधरी के फैंस यूट्यूब पर बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।