My job alarm

Sapna Choudhary Hit Dance : तू चीज लाजवाब पर सपना चौधरी ने मटकाई 360 डिग्री कमर

Sapna Choudhary Hit Dance : सपना चौधरी वो नाम है जिसे आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है।  सपना के यूनिक डांस मूव्स लोगों को दीवाना बना देते हैं। देसी क्वीन के डांस शो (sapna choudhary dance show) में हजारों की भीड़ मौजूद रहती है। जैसे ही सपना स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो अलग ही माहौल देखने को मिलता है। 

 | 
Sapna Choudhary Hit Dance : तू चीज लाजवाब पर सपना ने मटकाई 360 डिग्री कमर

My job alarm (sapna choudhary ka dance) : इन दिनों हरियाणवी गानों की धुनहर तरफ सुनाई दे रही है। ऐसे में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की बात ना की जाए तो वह थोड़ी गलत बात होगी। सपना चौधरी के वीडियो (sapna choudhary dance video) सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाते नजर आते हैं। 


सालों पहले लोगों की खरी खोटी सुनते हुए जैसे सपना चौधरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है वह नाम कमा पाना इतना आसान काम नहीं है। सपना चौधरी ने शुरूअती दिनों में खूब आलोचनाओं का सामना किया है। सपना चौधरी सामने से जितनी हसीन और क्यूट नजर आती है, अंदर से वह उतनी ही स्ट्रांग हैं। सपना चौधरी से पंगा लेने से पहले लोग दस बार सोचते हैं। सपना चौधरी के गाने (sapna choudhary new dacne) आए दिन सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होते नजर आते हैं।


सपना चौधरी ने एनर्जेटिक डांस से ढ़हाया कहर


सपना चौधरी एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं। डांसिंग क्वीन की दमदार फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सूट सलवार में सपना चौधरी ने अपनी बलखाती अदाओं का जादू चलाया है। सपना चौधरी को स्टेज शो (sapna choudhary stage show) पर डांस परफॉर्म करते हुए सामने बैठी ऑडियंस टकटकी लगाए निहार रही थी। 
सपना चौधरी को डांस (sapna dance) करता देख उनपर से नज़रे हटा पाना नामुमकिन सा है। सपना चौधरी जिस गाने पर स्टेज पर बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं, उसका टाइटल तू चीज लाजवाब टोटे रखा गया है। सपना चौधरी का हसीन अंदाज किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। इस वीडियो को सपना के फैंस बार बार देख रहे हैं। 

 

इतने करोड़ की मालकिन है सपना चौधरी


फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी इन दिनों अपनी बायोपिक मैडम सपना को लेकर चर्चा भी चर्चा में है।  इस बायोपिक में सपना के स्ट्रगल को बेहद करीब से दिखाया जाएगा।  सपना चौधरी ने बेहद कम उम्र में घर का गुजारा चलाने के लिए स्टेज शो (sapna stage dance) करना शुरू कर दिया था और आगे चलकर इसी को अपना करियर भी बना लिया। इसके बाद सपना को बिग बॉस में जाने का मौका मिला और यहां से ऐसा स्टारडम बढ़ा कि आज वो सपना देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने डांस मूव्स (sapna dance moves) को लेकर जानी जाती हैं। 


कभी 3 हजार रुपये में स्टेज शो करने वाली सपना चौधरी अब कुछ घंटों के प्रोग्राम के लिए 20 से 25 लाख रुपए की भारी भरकम फीस वसूलती हैं। सपना की नेटवर्थ की बात करें तो इस मामले में वो कई बड़े स्टार्स को टक्कर देती हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के सपना करीब 60 से 70 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now