Sapna Choudhary Hit Dance : चढ़ती जवानी पर सपना ने मारे हैवी ठुमकें, पोल पर चढ़े लोग
Sapna Choudhary Hit Dance : शायद ही कोई हो जिसने सपना चौधरी का डांस नहीं देखा हो। सपना आज वो नाम बन चुकी है जिसे किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। 13 साल पहले स्टेज शो से शुरूआत करने वाली सपना अब बॉलिवुड की नामी एक्ट्रेस पर भारी पड़ती है। सपना के डांस (sapna ka dance) के युवाओं से लेकर बूढे तक दीवाने हैं।
My job alarm (sapna choudhary dance) : देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी के डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तुरंत वायरल (Video Viral) हो जाते हैं। अपने गजब के ठुमको से लोगों का दिल धड़काने वाली सपना का हाल ही में सामने आया जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचाए हुए है।
सपना चौधरी ने डांस से तोड़ा स्टेज
ठेठ हरयाणवी अंदाज से लोगों को दिल धड़काने वाली सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो (Sapna Choudhary Video Viral) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। स्टेज (Stage Dance) पर सपना अपने जलवे देखकर उनके फैंस झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। सपना के आज कई वीडियो (Video) एल्बम सामने आ चुके हैं लेकिन आज भी उनके पुराने वीडियोज इंटरनेट पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस गाने के बोल हैं- ‘तीखे बोल (Tikhe Bol) जिस पर सपना गदर काट रही है ।
डांसिंग क्वीन ने भी इस पूरे वीडियो में कई बार अपनी देसी अदाएं बिखेरी हैं। सपना के ठुमके देखने के लिए स्टेज खचाखच भरा हैं और सपना के दीवाने उनका डांस देखने के लिए पोल पर चढ़ बैठे हैं।
Sapna Choudhary की कमाई
सपना की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ चुकी है। सपना आज कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं। ऐसे में सपना चौधरी एक शो (Stage Show fees) के लिए कितना चार्ज करती हैं, इसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
वाकई में सपना चौधरी की फीस (sapna choudhary ki fees) आपको हैरान कर सकती है। एक इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी ने खुलासा किया था कि वो आखिर एक शो के लिए कितना चार्ज करती हैं। सपना ने इंटरव्यू बताया था कि वो एक शो (Sapna Choudhary Stage Show Fees) के लिए हजारों में नहीं बल्कि लाखों में चार्ज करती हैं। एक स्टेज शो के लिए 30 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। ये कार्यक्रम शाम से लेकर देर रात तक का होता है।
सपना चौधरी अगर 2 से 3 घंटे के लिए किसी इवेंट में शामिल होती हैं तो तीन लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। आपको ये बात जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि करियर के शुरुआती दौर में सपना को स्टेज शो (Sapna Choudhary Dance) करने के लिए महज 3 हजार रुपये मिला करते थे और आज वो इतनी भारी रकम लेती हैं।