My job alarm

Sapna Choudhary का शराबी से पड़ गया पाला, जानिये क्या है पूरा मामला

Sapna Choudhary Dancer  : सपना चौधरी की कातिल अदाएं और कमाल फेस इम्प्रेशन्स लोगों को मदहोश कर देते है। इस डांसर ने आज काफी सफलता हासिल कर ली है। लेकिन जिंदगी में न जाने किन किन मुश्किलों का सामना करके आज सपना चौधरी यहां तक पहुंची है। अपने एक ब्यान में उन्होने ये भी बताया कि कैसे इन्होने एक शराब से पाला पड़ने के बाद उस स्थिति से निपटा... 
 
 | 
Sapna Choudhary : सपना चौधरी का शराबी से पड़ गया पाला, जानिये क्या है पूरा मामला

My job alarm (sapna choudhary)- हरियाणा की फेमस डांसर के बारे में आज कौन नही जानता है। सफलता हासिल कर आज ये देश विदेशों में छा गई है। सपना चौधरी  (sapna choudhary)  आज भले ही किसी नाम की मोहताज नहीं हैं, लेकिन अपने पुराने समय में सपना चौधरी ने अपनी जिंदगी में वो दौर भी देखा है जिसे जान कर आ हैरान रह जाएंगे।

सपना के पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन एक ऐसा वक्त था जब उन्होंने पैसों की तंगी झेली। सपना 12वीं के बाद की पढ़ाई नहीं कर सकीं। एक बार एक इंटरव्यू (sapna choudhary intrview) में सपना ने इस मंजर के बारे ज्रिक किया था। उनका जीवल काफी मुश्किलों में रहा (sapna choudhary success story)  है। 


 

Sapna Choudary ने बताई पूरी घटना 

अपने साथ हुई इस घटना के बारे में उन्होंने बताया कि साल 2008 के अंत में जब पिता की मौत के बाद उनकी जिंदगी बेहद बदल (sapna choudhary life story) गई। उन्होंने ये कहा कि जब वह पढ़ाई करती थीं तो उनके दोस्त उनकी मदद करते थे। उन्होंने कहा कि उनकी नोटबुक्स भी लड़कों के पास रहती थीं और वही उनका काम पूरा करते थे। वह अपना काम और स्कूल दोनों को मैनेज करने की कोशिश करती थी। उन्हें स्टेज शो भी करने रहते थे और अपनी पढ़ाई को मैनेज भी करने की कोशिश करती (sapna choudhary study) थीं। इसी काम के सिलसिले में घर और शो करके लौटते वक्त एक बार उनका सामना एक शराबी से होगा था। ये झाटना उन्हे हमेशा याद रहती (sapna choudhary life incedents)  है। 


जानकारी के अनुसार इस बारे में सपना चौधरी (sapna choudhary story)  ने कहा, ''मैं और मां एक बार जींद से शो करके आ रहे थे। उस दौरान हम बस से यात्रा कर रहे थे। बस पूरी तरह से खाली थी और मैं एक सीट पर सो गई थी। लेकिन पीछे से एक शराबी टॉफियां खाकर मेरे ऊपर फेंक रहा था। वह घंटों तक ऐसा करता रहा और फिर मैं इससे परेशान होकर उठ गई। मैंने मां को भी यह बात नहीं बताई कि वह मुझे छेड़ रहा है क्योंकि वह इससे विचलित हो जातीं और कहतीं कि यह काम छोड़ (life of haryanvi dancer sapna) दो।''

 

सपना चौधरी को इस डांस से मिली पहचान


 

सपना चौधरी को इस कारण लेने पड़ा बड़ा फैसला 

हरियाणवी क्वीन बन चूकी सपना चौधरी (sapna choudhary)  के बारे में बात करें तो इन्होने अपनी जिंदगी में स्ट्रगल करने के बाद अपने आपको जिस मुकाम पर लाया है, वहां से जब वह पीछे मुड़ कर देखती होंगी तो एक गैप दिखाई देता होगा जिसे उन्होंने खुद ही भरा होगा। उन्होंने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया (booiggboss 11 contestent)  था। उनकी परफॉर्मेंस की वजह से लोगों ने उनकी तारीफ भी की थी। वो आज हर किसी की जुबान पर रहती है। हम आपको बातदें कि सपना चौधरी ने 15 साल की उम्र में स्टेज पर परफोर्म करना शुरू किया था और ये फैसला सपना चौधरी को घर चलाने के लिए लेना पड़ा। पिता के जाने के बाद घर की सारी जिम्मेदारी सपना चौधरी के कंधों पर आ गई, क्योंकि भाई छोटा था और घर में कमाने वाला कोई दूसरा नहीं थी। इसी कारण सपना को ये फैसला लेना पड़ा। शुरूआत में सपना चौधरी महज 3 से 4 हजार रुपये में स्टेज शो (Sapna Choudhary Dance) करती थीं। फिर धीरे धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ी और आज सपना चौधरी एक प्रोग्राम के 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। सपना चौधरी ने 2020 में शादी की और अब सपना एक बेटे की मां है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now