Sapna Choudhary ki Fees : 3 घंटे के इतने लाख कमाती है सपना चौधरी, पहली कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
Sapna Choudhary Fees : सपना चौधरी ने अपना करियर जमीन से शुरू किया था। हजारों रुपये के स्टेज शो (sapna stage dance) से उन्होंने शुरुआत की। लेकिन मेहनत ने उनके दिन बदल दिए। फैंस का इतना प्यार मिला की सपना की घंटों की फीस ही लाखों में पहुंच गई।
My job alarm (sapna choudhary) : हरियाणवी गानों की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Fees) दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत हरियाणा में रागनी प्रोग्राम से की थी। घर चलाने के लिए वह ये काम करती थी। उन्होंने रागनी सांग कंपटीशन में डांस (sapna choudhary ka dance) प्रस्तुति देनी शुरू की। उनकी मां हमेशा उनके साथ रहीं। सपना वहां से अपनी दो से तीन हजार रुपये फीस लेतीं और अपनी मां के साथ सीधे घर को निकल लेती।
लेकिन उनकी किस्मत में कुछ बड़ा लिखा था। इन्हीं स्टेज शोज पर उनकी मेहनत से उनकी किस्मत निकल पड़ी। साइड किरदार के रुप में शुरुआत करने वालीं सपना चौधरी देखते ही दर्शकों की पहली पसंद बन गई और स्टेज की मुख्य अदाकारा। प्रोग्राम कराने वालों ने कुछ समय तक उनकी प्रशंकों के प्यार को उनसे छीपाने की कोशिश की, लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चली। देखते ही देखते सपना के शोज की डीमांड बढ़ती गई और सपना ने भी शोज के बदले में लाखों रुपये चार्ज करना शुरू कर दिया।
लग्जरी गाड़ियों की बनी मालकिन
आज सपना किसी भी परिचक की मोहताज नहीं हैं। वह अपने डांस मुवज और फेस एक्प्रेशन्स से देश में मसहूर हैं। आज उनके पास लग्जरी गाड़ियां हैं। वह रॉयल लाइफ स्टाइल जी रही हैं। उनके दो प्यारे प्यारे बच्चे हैं। उनके पति हरियाणवी सिंगर वीर भी उनका पूरा सपोर्ट करते हैं।
25-25 लाख तक के स्टेज शो
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Show Fees) के एक स्टेज शो का चार्ज कई लोगों की सालों की इनकम से भी ज्यादा है। वह एक शो के 25 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। कुछ घंटों के शो में ही वह इतना चार्ज लेती हैं। लेकिन जिस प्रकार से अपने डांस मुवज से दर्शकों को दीवाना बनाती हैं उससे आयोजकों को ये राशि अदा करने में भी कोई निराशा नहीं होती है।
सपना के पास हैं ये महंगी कारें
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Income) की इनकम इतनी है तो वह इससे अपने शौक भी पूरे करती हैं, उनके पास महंगी महंगी गाड़िया हैं। सपना के पास ऑडी Q7 गाड़ी है। इसके अलावा फोर्ड की गाड़ी भी सपना के पास है। वहीं BMW 7 श्रृंखला की कार भी सपना के कलेक्शन में है।
दिल्ली में बंगला
सपना चौधरी का दिल्ली में बंगला भी है। जो काफी आलिशान तरीके से बना हुआ है। सपना केवल डांस शो ही नहीं, फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बॉलीवूड फिल्मों में वह हिट परफोर्मेंस दे चुकी हैं। इसके अलावा मसहूर रियेलीटी शो बिग बॉस की रेटिंग भी सपना बढ़ा चुकी हैं।