Sapna Choudhary Fees : सपना चौधरी को कई सालों पहले इस डांस ने दिलाई थी शौहतर और दौलत
Sapna ka dance video : सपना चौधरी एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई न जानता हो। उनका जलवा हरियाणा में ही नही बल्कि विदेशों में भी है। सपना चौधरी के डांस का जादू ऐसा है कि हर उम्र के लोग उनके फैन हैं। उनकी यूनिक डांस स्टाइल और स्टेज परफॉर्मेंस ने उन्हें एक खास पहचान दी है। एक समय था जब सपना सिर्फ 3100 रुपये में डांस प्रोग्राम (Sapna Stage Show Fee Charge) करती थीं, लेकिन आज एक घंटे के स्टेज शो के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं। उनकी लोकप्रियता इतनी है कि उनके हर शो में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। उनकी परफॉर्मेंस हर बार फैंस को मंत्रमुग्ध कर देती है।

My job alarm - (Sapna choudhary Dance Show) हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनके गाने और डांस हमेशा ही हिट होते हैं। सपना के हर गाने में जो एनर्जी होती है, वह फैंस को अपनी ओर खींच लेती है। हाल ही में, सपना के कई गाने रिलीज हुए हैं जिन्हें उनके फैंस ने बहुत पसंद किया। लेकिन इनमें से एक गाना ऐसा रहा जिसने न केवल सपना के फैंस को दीवाना किया, बल्कि पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचाया।
सपना की अदाओं और उनके डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है। सपना (sapna ka dance video) का देसी स्टाइल और कातिलाना डांस मूव्स के चलते हर गाना हिट हो जाता है। सपना चौधरी की लोकप्रियता अब केवल हरियाणा तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश-विदेश में उनकी पहचान बन चुकी है।
सपना के इस गाने ने मचाई धूम -
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Hit Dance) का गाना "तेरी आंख्या का यो काजल" किसी वीडियो एल्बम का हिस्सा नहीं था, बल्कि यह गाना कुछ साल पहले सपना ने केवल स्टेज शो पर परफॉर्म किया था। हालांकि, इस गाने का जादू इतना असरदार था कि लोगों के दिलों में यह छा गया और आज तक वही प्यार बरकरार है। सपना के इस गाने (sapna ke song) की धुन और उनके डांस मूव्स ने इसे एक हिट बना दिया। गाना रिलीज होने से पहले सपना ने इसे अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में शामिल किया था, और उसी दौरान यह गाना लोगों के बीच छा गया। "तेरी आंख्या का यो काजल" अब तक एक पॉपुलर हिट बन चुका है, और लोग आज भी इस गाने पर सपना के डांस को खूब पसंद करते हैं।
सपना चौधरी को इस गाने से मिली शौहरत -
उस वक्त सपना चौधरी एल्बम में कम और स्टेज पर ही ज्यादा परफॉर्म (Sapna Choudhary Ka Dance) किया करती थीं। सपना हरियाणा और उसके आसपास पहले ही काफी फेमस हो चुकी थीं। इस डांसर की स्टेज परफॉर्मेंस में भारी भीड़ जुटती थी। वो साल 2017 था जब सपना चौधरी ने पहली बार स्टेज पर ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर एर्जेटिक डांस किया।
डांस प्रोग्राम के लिए लाखों फीस चार्ज करती है सपना -
आज सपना चौधरी करोड़ों की प्रॉपर्टी, आलीशान घर और लग्ज़री कारों की मालकिन हैं। पहले चंद पैसों के लिए स्टेज पर डांस करने वाली सपना आज आलीशान ज़िंदगी जीती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपना कुछ घंटों के लिए ही लाखों रुपए चार्ज (Sapna Choudhary Fees) करती हैं।
खबरों की माने तो सपना चौधरी एक स्टेज परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary Satge Show Fees) के करीबन 25 लाख रुपए लेती हैं। जबकि किसी इवेंट में कुछ घंटों के लिए शिरकत करने पर सपना 3 से 4 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं अगर सपना के नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 60 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। सपना चौधरी के पास नफसगढ़ में एक आलीशान बंगला है, जबकि उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ और ऑडी क्यू 7 जैसी लग्ज़री कारें हैं। इसके अलावा भी उनके पास कई इलाकों में प्रोपर्टी बताई जाती है। आज भी सपना चौधरी का जलवा कायम है और कोई भी डांसर उनके मुकाबले में दिखाई नहीं देती है।