My job alarm

Sapna Choudhary fees: 2 से 3 घंटे के सपना चौधरी इतने लाख करती हैं चार्ज, जान लें सूट में परफॉर्म करने का भी कारण

Sapna Choudhary show : सपना का जलवा आज हर एक राज्य में देखने को मिल रहा है। क्या हरियाणा क्या पंजाब देश के हर एक राज्य में आपको सपना का कोई गाना न सुनने को मिले ऐसा हो ही नही सकता है। हरियाणा की डांसिंग  क्वीन के चर्चे आज हर एक जुबान पर आपको सुनने को मिल ही जाएंगे। आपने एक चीज जरूर नोटिस की होगी कि अपने हर शो में सूट में परफॉर्म करती है। क्या इसके पीछे भी कोई कारण है? आइए नीचे खबर में जान लें इसके बारे में...
 
 | 
Sapna Choudhary fees:  2 से 3 घंटे के सपना चौधरी इतने लाख करती हैं चार्ज

My job alarm (sapna choudhary dance) : हरियाणवी गाने और डांस की बात आए और सपना चौधरी (Haryana dancing queen) का नाम न आए ऐसा तो हो  ही नही सकता है। सपना चौधरी हरियाणा से लेकर राजस्थान, पंजाब, यूपी, दिल्ली और यहां तक कि मुंबई तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इनका हर एक स्टेज शो और गाना हिट ही साबित होता (sapna stage show) है।

सपना के हर एक शो के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। सपना की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते है। अब ऐसा भी कहा जा सकता है कि हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) आज सपना के बिना अधूरी ही है। यही वजह है कि आज भी सपना के एक-एक स्टेज शो में हजारों की तादाद में लोग जमा हो जाते है। सिर्फ और सिर्फ सपना का डांस देखने के लिए। उनका हर शो आज भी हाउसफुल (sapna stage show crowd) रहता है। 


Sapna Choudhary  एक स्टेज शो की इतनी फीस करती है चार्ज
सपना के इतना सुपरहिट होने के बाद जाहिर सी बात है कि उनकी डिमांड के अनुसार उनके शो प्राइज भी लगातार बढ़ते ही गए है। सपना की आज की कमाई (sapna chaudhary earnings) के बारे में सुनकर आप हैरान रहने वाले है। कभी 3 हजार में स्टेज शो करने वाली सपना आज 2 घंटे के शो के लिए लाखों में चार्ज करती है। अपने स्टेज शो, म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों से ये हसीना लाखों में कमाई कर रही (sapna choudhary income) हैं और आज करोड़पति बन चुकी हैं। 


लेकिन उनके एक स्टेज शो की बात करे तो जारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक परफॉर्मेंस के 25 लाख रूपए तक लेती (sapna per stage show fees) हैं। इस दौरान वो  2 से 3 घंटे तक परफॉर्म करती हैं। अपने इन्हीं शोज की बदौलत सपना आज खूब कमाई कर रही हैं और आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों (sapna choudhary car collection) तक की मालकिन बन चुकी हैं। 


शुरूआती करियर के बारे में बता दें कि घर की मजबूरी और पिता के देहांत के चलते सपना ने कम उम्र में स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते अपने डांस (sapna dance video) की बदौलत वो छा गईं और कुछ ही सालों में वो इतनी फेमस हुईं कि आज हर जुबां पर सपना का नाम है। वो बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो का भी हिस्सा बनीं। 


सिर्फ सूट में ही क्यों करती है स्टेज पर परफॉर्म?


इन सब में आपने कभी ये चीज नोटिस की है कि सपना हमेशा सिर्फ सूट में ही स्टेज पर परफॉर्म (why sapna Perform on stage in suit) करती हैं। लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? खुद सपना ने एक इंटरव्यू में ये रिवील किया था कि उनकी मां के कहने पर ही वो हमेशा सूट पहनती हैं क्योंकि उनकी मां ने उन्हें हमेशा बदसलूकी से बचाना चाहती थीं। लिहाजा सूट में परफॉर्म करने की सलाह दी। हम आपको बातदें कि सापना चौधरी ने 14 साल की उम्र में स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया था। शुरूआत में सपना चौधरी स्टेज पर रागनी गाती थीं और धीरे धीरे वो डांस करने लगी। सपना चौधरी ढाई लीटर दूध गाने से फेमस हुई और इसके बाद वो लगातार सफलता की सिढी चढ़ते चली गई। आज सपना चौधरी का क्रेज देश के हर कौने में हैं और सपना विदेशों में भी परफोर्म करती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now