Sapna Choudhary: खेलने कूदने की उम्र में सिर से उठा पिता का हाथ, सुसाइड तक की नौबत आई, जानिये कैसे चमकी सपना की किस्मत
My job alarm- (Sapna Choudhary's life struggle) हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। स्टेज पर डांस से करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी के आज लाखों लोग दीवाने हैं। वो अपने गजब के ठुमके (Sapna's amazing moves) और नॉटी इशारों से हर किसी को दीवाना बना देती है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब घर में परिवार वालों को खाने के लिए दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए थे और छोटी सी उम्र में पिता की मौत हो जाने के कारण सपना चौधरी को परिवार का पेट पालने के लिए सैकड़ों लोगों के सामने स्टेज पर नाचना पड़ा था। आज वही स्टेज डांस सपना को कामयाबी के शिखर पर ले गया।
सुपर स्टार से कम नहीं सपना की फैन फॉलोइंग -
बता दें कि 'सॉलिड बॉडी' गाने से लाइमलाइट में आईं डांसिंग स्टार सपना चौधरी (dancing star sapna choudhary) ने अनगिनत गानों में गजब के ठुमके लगाकर करोड़ों लोगों के दिलों को घायल किया है। आज लोग हरियाणा ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अनेक राज्यों में सपना चौधरी के डांस वीडियो (dance video of sapna choudhary) देखते हैं। सपना चौधरी को लेकर उनके फैंस में दीवानगी इस हद तक है कि वो केवल सपना चौधरी को ही पसंद करते हैं। सपना चौधरी की फैन फॉलाइंग भी किसी सुपर स्टार से कम नहीं है।
फिल्म में दिखाया जाएगा सपना के जीवन का संघर्ष -
सपना चौधरी को कभी निगेटिव कैंपेनिंग की वजह से सुसाइड करने तक की नौबत (danger of suicide) आ गई थी। लेकिन फैंस की दुआ से बच गई और मजबूत होकर वापस लौटी। उसके बाद सपना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज सपना चौधरी के संघर्ष के सफर (Sapna Chaudhary's journey of struggle) को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है। ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं कि मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक हरियाणा की शान सपना की बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में सपना के संघर्ष को दिखाया जाएगा। आइये फिल्म से पहले एक रिपोर्ट के अनुसार जानते हैं कि ढेर सारी कठिनाईयों का सामना करके एक गरीब घर के बेटी आखिर कैसे हरियाणा की ब्रांड सपना चौधरी बन गई।
सपना ने कैसे शुरू किया जीवन का सफर?
सपना का जन्म साल 1995 में दिल्ली के महिपालपुर निवासी जाट परिवार में हुआ था। जब सपना की उम्र तकरीबन 13-14 साल की थी तब बीमारी के कारण उनके पिता की मौत हो गई थी। बाप की मौत के बाद छोटी सी उम्र में सपना के कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी (family responsibility) का बोझ आ गया। परिवार का पेट पालने के लिए सपना ने डांस और गाने के अपने शौक को रोजी रोटी का जरिया बनाने का निर्णय लिया और वो रागिनी कलाकारों की टीम के साथ हरियाणा और अन्य राज्यों में रागिनी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगी। लेकिन सपना को रागिनी के बजाय (success in dance) डांस में सफलता मिली।
राजस्थान में एक इत्तेफाक ने बनाया डांसर -
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में एक स्टेज शो का आयोजन किया गया था। स्टेज शो के दौरान जब डांसर कार्यक्रम में नहीं पहुंची तो शो के मुखिया ने सपना से डांस करने का आग्रह (Sapna requested to dance) किया। शुरू में सपना ने डांस करने से मना कर दिया, लेकिन कई देर रिक्वेस्ट करने के बाद सपना ने मशहूर हास्य कलाकार झंडु के साथ हरियाणवी गाने पर टाइट सूट पहनकर डांस किया। सपना का यह डांस हिट (Sapna's dance hit) हो गया और इस डांस ने खूब पैसा कमाया। इसके बाद लोगों में सपना की डिमांड बढ़ने लगी और सपना के डांसर बनने का सिलसिला शुरू हो गया।
जहां सहा अपमान, वहीं लोगों ने बजाईं तालियां -
बता दें कि सपना चौधरी को हरियाणवी गाने 'सॉलिड बॉडी' (solid body) से विशेष पहचान मिली। सपना ने इसी गाने से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था। सपना को राजस्थान में एक शो के दौरान तबेले में कपड़े बदलने पड़े (tabele me kapade badalne pade) थे। उस समय सपना की आंखों में आंसू बहने लगे और वो खूब राई थी। कई साल बाद वो पल तब आया जब सपना वो स्टार बन गई। 'सॉलिड बॉडी' गाना हिट होने के बाद उसी जगह सपना को देखने के लिए कड़ी धूप में उसी जगह पर जनसैलाब उमड़ा था और लोगों ने सपना के लिए जमकर तालियां भी बजाई। तब सपना को अहसास हुआ कि उन्होंने जिंदगी में कुछ तो कमाया है। तभी तो जिस गांव में कभी उसे कपड़े बदलने के लिए जगह नहीं मिली थी उसी गांव में उसके लिए तालियां गूंज रही हैं।
इस वजह से किया था सुसाइड का प्रयास -
सपना चौधरी को फेम के साथ ट्रोलिंग (trolling with fame) का भी सामना करना पड़ा । लोग उनके डांस मूव्स का मजाक बनाते थे। सपना चौधरी ने साल 2016 के फरवरी माह में गुरुग्राम के चकरपुर गांव में एक रागिनी गाई थी। जिस पर खूब विवाद हुआ। सपना पर दलितों के अपमान का आरोप लगा और उनके खिलाफ मुकदमा भी (Case filed against Sapna) दर्ज कराया गया। इसके बाद सपना को धमकियां मिलने लगी और लोगों ने अश्लील मैसेज भी भेजे। इन सबसे तंग आकर सपना ने सुसाइड करने का प्रयास भी किया। लेकिन फैंस की दआओं ने उन्हें बचा लिया। इस सुसाइड केस के कारण हरियाणा और यूपी तक छाई सपना की पूरे देश में पहचान बन गई। उसके बाद अगले की साल 2017 में बिग बॉस-11 में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई और वो नेशनल सेलेब्रिटी बन गइ।