Sapna Choudhary ने स्टेज पर मटक मटक के किया डांस, लोग बोले मैडम रे थोडी हलवे हलवे चाल
Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांस क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ये जब भी स्टेज (Sapna Ka Dance) पर आती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। हर कोई इनके डांस की जमकर तारीफ करता है। फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। इनके स्टेज डांस को देखने के लिए फैंस बेताब रहती है।
My job alarm - (Haryanvi song): सपना चौधरी की कातिल अदाएं और उसका गजब डांस देखने के लिए फैंस मदहोश हो जाते हैं। जब भी इनका कोई डांस वीडियो रिलीज होता है तो फैंस इन्हें देखने के लिए बेताब हो जाते हैं। हर कोई इनके मदमस्त अदाओं और कातिलाना हुस्न को देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। इनके ठुमके दख फैंस दीवाना हो जाते हैं। इनके बेहतरीन डांस (Sapna Choudhary New Dance) को देख फैंस क्रेजी हो जाते हैं। इनके डांस का डंका न सिर्फ हरियाणा में बजता है बल्कि पुरे देश में इनके डांस का जादू बरकरार है।
मैं तेरी नचाई नाचू सूं पर किया गदर डांस-
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरन हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी 'मैं तेरी नचाई नाचू सूं' (Main Teri Nachi Nachu Haryanvi song) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। इनके डांस की दीवानगी फैंस के ऊपर बरकरार है। जब भी ये स्टेज पर ठमके लगाती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। हर कोई इनके डांस (Sapna Choudhary Ke dance video) की जमकर तारीफ करता है। इनके स्टेज पर आते ही फैंस के दिलों की धड़कनें सातवें आसमान पर जा पहुंचती है। इनके डांस की फुर्ती देख बूढ़ो में भी जोश आ जाता है।
लगातार बढ़ता चला जा रहा है व्यूज का सिलसिला-
सपना चौधरी का ये वायरल डांस वीडियो (Sapna Choudhary Old dance video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा डांस वीडियो कई साल पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से 3 महीने पहले रिलीज किया गया थदर। लेकिन आज भी इस डांस वीडियो (Sapna Choudhary Ke gane) में वोहीं ताजगी हैं जो इतने साल पहले थी। इस डांस वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। इस डांस वीडियो पर व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। हर कोई इनके बेबाक हुस्न का दीवाना है।