Sapna Choudhary Dance Video : ढाई लीटर दूध गाने पर सपना ने ताऊ संग मटकाई कमर
Haryanvi Popular Dance Video : सपना चौधरी आज टॉप हरियाणवी डांसिंग क्वीन हैं। किसी समय में सपना अपने प्रोग्राम को परफोर्म करने के लिए महज 3100 रुपये फीस लेती थीं, आज एक घंटे के ही लाखों रुपये चार्ज करती हैं। यह सब सपना की पॉपुलेरिटी के कारण ही है। सपना को रातों-रात पॉपुलर करने में एक हरियाणवी गाने (Sapna choudhary songs) का सबसे बड़ा रोल है। इस गाने पर डांस कर सपना स्टार डांसर के रूप में फेमस हो गई थीं। इसके बाद सपना की कमाई भी बढ़ती गई। इसी बदौलत आज सपना की करोड़ों में नेटवर्थ पहुंच गई है।
My job alarm - गाना चाहे जो भी हो, डांस मूव्ज तो लोग सपना के ही देखना पसंद करते हैं। सपना के डांस का जादू आज हर किसी पर छाया हुआ है। बेहद खूबसूरत अदाओं के साथ स्टेज पर डांस परफोर्म करने वाली सपना का डंका आज पूरी दुनिया में है। बेशक इस मुकाम के पीछे सपना की कड़ी मेहनत है, लेकिन इनको पॉपुलर बनाने में हरियाणवी गाने 'ढाई लीटर दूध' का बहुत बड़ा रोल है। इस गाने पर डांस (Sapna Choudhary first Hit Song) कर सपना लाखों लोगों के दिलों पर छा गई थीं। इसके बाद सपना की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही गई। आज वे अपने डांस मूव्ज के लिए दुनिया के हर कोने में जानी जाती हैं।
'ढाई लीटर दूध' गाने पर किया था कमरतोड़ डांस
फेमस व स्टार डांसर सपना चौधरी को शोहरत और रुतबा दिलाने में कई हरियाणवी गानों की भूमिका है, लेकिन 'ढाई लीटर दूध' गाने पर किया गया कमरतोड़ डांस (sapna chaudhary popular dance) आज भी लोगों के जेहन में है। इस पर फेमस हास्य कलाकार झंडू के साथ डांस कर सपना रातों रात पॉपुलर हो गई थीं। अब तो सपना की पहचान बॉलीवुड तक है। हरियाणवी गानों के अलावा अब सपना के भोजपुरी (Bhojpuri Song), पंजाबी, राजस्थानी व हिंदी गानों पर भी डांस वीडियो खूब वायरल होते मिल जाएंगे।
ऐसे शुरू हुआ सपना का डांस करियर
इस गाने पर डांस करके सपना इतनी फेमस हो गई थी कि उन्हें दुनिया के कोने-कोने में पहचाना जाने लगा। जब सपना ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो वे हरियाणवी आर्केस्ट्रा टीम के साथ रागनी गाती थी। एक स्टेज प्रोग्राम में मेन डांस परफोर्मर नहीं पहुंची तो सपना को डांस करने का मौका मिला था। तब सपना के डांस पर पूरा पंडाल तालियों व सीटियों से बज उठा था। यहीं से सपना के डांस करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने मुकाम को हासिल करके ही दम लिया।
आज लग्जरी लाइफ जीती हैं सपना
अब सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) की पहचान हरियाणा, बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों तक पॉपुलर हो चुकी हैं। कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन व खूबसूरत डांसर सपना चौधरी अब लग्जरी लाइफ जीती हैं। इनकी नेटवर्थ (Sapna Choudhary net worth) भी कई करोड़ की बताई जा रही है। बिग बॉस में नजर आ चुकीं सपना चौधरी अब अपनी बॉयोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं।
आज चारों ओर सपना के डांस का डंका
आज हर जगह आपको सपना के गानों व डांस का जादू बिखरता सुन-दिख जाएगा। ब्याह-शादी हो या कोई और पार्टी, हर जगह सपना के डांस व गाने सुनना और देखना लोग काफी पसंद करते हैं। बता दे कि अपने करियर के शुरुआती दौर में सपना चौधरी (Sapna Choudhary first dance show) रागनी प्रोग्राम या स्टेज शो के लिए 3100 रुपये (sapna chaudhary fees) लती थी, लेकिन आज एक स्टेज शो के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। उनकी घंटे भर के प्रोग्राम के ही लाखों रुपये की फीस है। थे।