My job alarm

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के साथ हुई ऐसी हरकत, गुस्से से हो गई लाल

Sapna Choudhary Video Viral : सपना अपने डांस के कारण खूब फेमस है। इनके डांस के डांस (Sapna Choudhary Dance Video) के युवाओं से लेकर बूढे तक दीवाने हैं। सपना आए दिन स्टेज शो करती दिखती हैं। सपना के स्टेज शो को देखने के लिए हजारों की भीड़ पहुंचती है। सपना के यूनिक डांस स्टेप लोगों के दिलों पर कहर ढहाने के काम करते हैं। फिट सूट में सपना की लचकती कमर बेकाबू कर देती है।

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के साथ हुई ऐसी हरकत, गुस्से से हो गई लाल

My job alarm (sapna choudhary dance) : शायद ही कोई हो जो सपना चौधरी  को ना जानता हो। स्टेज शो (Sapna Stage Show) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी ने बिग बॉस तक का रास्ता अपने दम पर बनाया था।  इस शो में आने के बाद सपना की जिंदगी पूरी तरह से बदली, देशभर में जबरदस्त शोहरत हासिल करने के बाद आज भी सपना स्टेज शोज में हुसन का जलवा बिखेरती हैं। इसके साथ में सपना चौधरी उनके म्यूजिक वीडियोज (Sapna Video) में समय-समय पर आते रहते हैं और तेजी से वायरल होते हैं।

 

Sapna Choudhary के साथ जब नहीं होती थी सिक्योरिटी

 


देसी क्वीन सपना के साथ तो आज बड़ी संख्या में उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए सिक्योरिटी होती है, लेकिन पहले उनके साथ ये सब नहीं होता था जिस कारण उन्हें स्टेज शो (Sapna Choudhary Stage Show) के दौरान लोगों की बदसलूकी भी झेलनी पड़ती थी। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

जब सपना को पकड़ने लगा युवक


वायरल वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Viral) हरियाणवी गाने ‘तेरे मुंह पे सूट करेगा बैरण ढाटा मार ना’ पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं।  देसी क्वीन के डांस पर लोग खूबपैसे लुटाते नजर दिख रहे हैं। 
तभी एक शख्स स्टेज पर चढ़ता है और पैसे घुमाकर गलत हरकत करने लगता है। इस वीडियो देख लग रहा है कि युवक नशे में है। सपना ये हरकत देख गस्से से लाल हो गई और डांस बंद कर उस शख्स को घूरने लगीं।  


सिक्योरिटी को सपना का गुस्सा नजर आ गया और उस शख्स को जल्द वहां से हटाया गया।  हालांकि उस शख्स को हटाए जाने के बाद सपना डांस बंद नहीं करतीं वो अपने फैंस के लिए डांस जारी रखा। 

 

 

Sapna Choudhary ने इसलिए की डांस की शुरूआत

 


एक इंटरव्यू में सपना ने  खुद बताया था कि शुरूआत में उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उनके डांस (Sapna Dance) को लेकर तरह तरह के कमेंट करते थे। लेकिन उन्होंने इस सब की परवाह किए बिना अपना काम जारी रखा। सपना कहती हैं कि उन्होंने डांस अपना परिवार चलाने के लिए शुरू किया था। क्योंकि पिता के चले जाने के बाद घर में कमाने वाला कोई थी। इसलिए उन्होंने 15 साल की उम्र में ही स्टेज शो करने शुरू कर दिए थे और धीरे धीरे ये ही पेशा बन गया। आज सपना चौधरी की लोकप्रियता बड़ी बड़ी एक्ट्रेस से ज्यादा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now