My job alarm

Sapna Choudhary Dance : अंधेरी रात में स्टेज पर सपना ने दिखाई दिलकश अदाएं, बूढ़े भी करने लगे डांस

Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर पिंक कलर के सूट में (sapna chaudhary song) गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस वीडियो को यूट्यूब पर 2.5 करोड़ से (Viral Video )भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। आइये वीडियो में देखते हैं स्टेज पर सपना चौधरी का धुआंधार डांस।

 | 
Sapna Choudhary Dance : अंधेरी रात में स्टेज पर सपना ने दिखाई दिलकश अदाएं, बूढ़े भी करने लगे डांस  

My job alarm (ब्यूरो)। आज सपना चौधरी को पूरा देश जानता है। स्टेज पर सपना का (sapna chaudhary Ka Song) लाइव डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से चलकर आते हैं। वहीं देश के कोने-कोने में सपना के डांस के वीडियो देखे जाते हैं। हरियाणा ही नहीं यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी सपना चौधरी के प्रोग्राम (sapna chaudhary all Hit Dance Video) हिट होते हैं।

सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग बड़ी जबरदस्त है। वैसे तो यूट्यूब पर सपना चौधरी के सभी वीडियोज छाये रहते हैं, लेकिन एक ऐसा वीडियो है, जिसमें स्टेज पर सपना चौधरी का (Sapna Chaudhary Viral Dance) लाइव डांस देखने के लिए दर्शक आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी का यह गदर डांस, जिसके लिए दर्शकों में मारामारी हो रही है।

सपना को देखने के लिए आपस में भिड़े दर्शक

वीडियो में सपना चौधरी पिंक कलर के सूट में हरियाणवी गाने (haryanvi songs) 'बंदूक मारगी तेरी बंदूक मारगी' पर गजब के ठुमके लगाती दिखाई दे रही है। स्टेज के सामने हजारों की संख्या में दर्शकों की भारी भीड़ है। वीडियो की शुरुआत में ही भीड़ में कुछ लोग आपस में उलझते दिखाई दे रहे हैं।

सपना भी पूरे जोश के साथ स्टेज पर धुआंधार डांस कर रही है। इसी दौरान एक शख्स लाठी लेकर भीड़ को काबू करता भी नजर आ रहा है। सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी (sapna chaudhary best dance)  ज्यादा होने के कारण उनके ज्यादातर प्रोग्राम में भारी भीड़ देखने को मिलती है। उनके फैंस भी इतने ज्यादा है कि मात्र चार मिनट के इस वीडियो को 2.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

डांस शुरू होते ही लोग बनाने लगे वीडियो


बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस और गजब के मूव्स की वजह से आज देशभर में मशहूर हो चुकी हैं। सपना का इन दिनों एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। उनकी लोकप्रियता इस बात से प्रमाणित होती है कि उनका (sapna chaudhary best song) डांस शुरू होते ही भीड़ में मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी।

यूट्यूब पर छाया सपना का यह वीडियो 

सपना का यह वीडियो आजकल यूट्यूब पर छाया हुआ है। सपना के ठुमकों को देखने के लिए (sapna chaudhary all dance) पंडाल भारी भीड़ से खचाखच भरा हुआ है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने (sapna chaudhary hit song)  ‘बंदूक मारगी (Bandook Margi)’ पर बहुत ही धाकड़ डांस कर रही हैं। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को ढाई करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को सोनीटेक पंजाबी ने अपलोड किया है।

सपना ने कम उम्र में ही शुरू कर दिया था डांस

बता दें कि सपना चौधरी ने कम उम्र में ही डांस करना शुरू कर दिया था। परिवार की आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण वो स्टेज पर शोज करने लगी। उसके बाद धीरे-धीरे (sapna chaudhary famous dance) सपना के फैंस बढ़ने लगे और वो हरियाणा के साथ-साथ देश के कई राज्यों में मशहूर हो गई। सपना चौधरी ने साल 2017 में बिग बॉस-11 में भी हिस्सा लिया था, जिसके बाद उसकी घर-घर पहचान हो  (sapna chaudhary dance in bigg boss) गई। बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना के सामने ऑफर की लाइन लग गई। हरियाणवी गानों के अलावा सपना चौधरी भोजपुरी (Bhojpuri Song), पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में भी डांस करके नंबर वन बन चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now