Sapna Choudhary Dance : ठाडा भरतार पर सपना ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देख फैंस हुए मदहोश
Sapna Chaudhary Dance Video : इन दिनों सपना चौधरी के वीडियोज ने यूट्यूब का पारा गर्म कर रखा है। हर रोज सपना चौधरी का कोई न कोई पुराना वीडियो वायरल होता रहता है। आजकल एक वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'ठाडा भरतार' गाने (Haryanvi hit Song) पर बहुत ही धाकड़ डांस करती नजर आ रही है। सपना के जोरदार लटके झटके देखकर स्टेज के सामने दर्शक भी सपना के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी के धांसू ठुमकों का जादू।
My job alarm (ब्यूरो)। सपना चौधरी ने जब से डांसिंग की दुनिया में कदम रखा तभी से उसके चर्चे होने लग गए थे। हालांकि सपना ने घर की आर्थिक हालत कमजोर होने की वजह से स्टेज पर (haryanvi video song) डांस करना शुरू किया था, लेकिन सपना की ये घरेलू मजबूरी उसको कामयाबी के शिखर पर ले गई। आज सपना चौधरी इतनी पॉपुलर हो गई है कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर उसका नाम है। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर डांस (Sapna Choudhary dance news) करती है तो वो तहलका मचा देती है।
सपना के डांस मूव्स इतने मस्त होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का दिल करता है। इसी कारण आए दिन सपना चौधरी के (sapna choudhary haryanvi hit song) पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। आजकल भी उनका एक पुराना वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी काले रंग के सूट में स्टेज पर 'ठाडा भरतार' (Thada Bhartar) गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। सपना चौधरी का गदर डांस देखकर स्टेज के सामने भीड़ में दर्शक भी ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं।
19 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका ये गाना
वैसे तो सपना चौधरी के सभी गाने यूट्यूब पर तहलका मचाने का काम करते हैं, लेकिन सपना के इस 'ठाडा भरतार' गाने (sapna choudhary new songs) ने तो धुम्मा ठा रखा है। लोगों को इस वीडियो में सपना चौधरी के डांस मूव्स इतने प्यारे लगते हैं कि वो बार-बार अपने मोबाइल पर 'ठाडा भरतार' गाने की वीडियो देख रहे हैं। मशहूर गायक राजू पंजाबी के बारे में प्रकाशित एक खबर के अनुसार इस गाने को 19 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
गजब के ठुमके बढ़ा रहे दर्शकों की आंखों का पारा
इस वीडियो में सपना चौधरी ने काले रंग का सलवार सूट पहन रखा है। काले रंग के सूट में सपना एकदम पटाका लग रही है। स्टेज के सामने (sapna choudhary stage show) सपना चौधरी के मस्त नजारे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगी हुई है। स्टेज पर जहां सपना चौधरी गजब के ठुमके लगाकर फैंस की आंखों का पारा बढ़ा रही है, वहीं दर्शक भी अपने आपको रोक नहीं पा रहे और सपना के ठुमकों के साथ ताल मिलाते दिखाई दे रहे हैं। सपना चौधरी के इस गाने को यू-ट्यूब पर 19 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
मजेदार एक्सप्रेशन दे रही सपना चौधरी
हर गाने में सपना चौधरी अपने धाकड़ डांस मूव्स और मस्ती भरे अंदाज से स्टेज शो में चार चांद लगा देती है। लोग उनका लाइव डांस देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। इस वीडियो में भी सपना चौधरी हरियाणवी गाने ‘ठाडा भतार’ (Thada Bhatar Haryanvi Song) पर मस्त अदाओं के साथ बहुत ही गदर डांस करती नजर आ रही है। इस गाने को मशहूर गायक राजू पंजाबी और सुशीला ताखर ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है और कुलदीप जांगड़ा ने इसके बोल लिखे हैं। इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि सपना चौधरी इस गाने में धाकड़ डांस मूव्स के साथ गजब के मजेदार एक्सप्रेशन दे रही है।
बिग बॉस से बॉलीवुड में मिली पहचान
सपना चौधरी ने कम उम्र में ही स्टेज पर डांस की शुरुआत कर दी थी। स्टेज शोज से करियर (Sapna Choudhary Video) की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी को धीरे-धीरे कामयाबी मिलती गई और कुछ दिनों बाद उसकी अपनी एक पहचान बन गई। लोकप्रियता बढ़ने के बाद सपना चौधरी को टीवी के मशहूर शो बिग बॉस में (sapna ka stage show) काम करने का मौका मिला और वो बॉलीवुड में भी फेमस हो गई। सपना चौधरी ने हरियाणवी के साथ-साथ अन्य कई भाषाओं में भी काम किया है।