My job alarm

Sapna Choudhary Dance : मुछा तै डरगी पर सपना ने किया तूफानी डांस, बूढ़ों में भी आया जोश

Sapna Chaudhary Dance Video :हरियाणा की डांसिंग स्टार सपना चौधरी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। उनका जब भी कोई नया वीडियो (sapna chaudhary song) वायरल होता है तो वो तहलका मचा देता है। इन दिनों भी सोशल मीडिया  और यूट्यूब पर उनका एक पुराना वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर 'मुंछा तै डरगी' गाने पर बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ गजब का डांस कर रही है, जिसे देखकर बूढ़े लोगों में भी जोश आ गया।

 | 
Sapna Choudhary Dance : मुछा तै डरगी पर सपना ने किया तूफानी डांस, बूढ़ों में भी आया जोश

My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की पूरे देश में जबरदस्त फैन (sapna chaudhary ka gana) फॉलोइंग हैं। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो धमाल मचा देती है। उनके डांस के वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब वायरल होते रहते हैं। सपना चौधरी के नये गानों के साथ-साथ पुराने गाने भी बहुत (sapna chaudhary all songs) ज्यादा देखे जाते हैं। उनके कई गाने तो ऐसे हैं, जिनको अरबों व्यूज मिल चुके हैं। सपना हरियाणवी (Haryanvi Dance Video) गानों के साथ-साथ हिंदी फिल्मी, भोजपुरी (Bhojpuri Song) और पंजाबी गानों पर भी परफॉर्म करती है और उनका डांस लोगों को खूब पसंद आता है।  

 

 

स्टेज पर सपना के ठुमके बूढ़ों में भर रहे जोश

 

 

सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। इसी कारण सपना चौधरी के पुराने वीडियो (sapna chaudhary all hit Dance Video) भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बार-बार वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक पुराना (sapna chaudhary dance) वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर साल 2019 में अपलोड किया गया था। इस वीडियो में सपना चौधरी 'मुछा ते डरगी (Muchha Te Dargi Song)' गाने पर गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है। स्टेज के सामने दर्शकों की भीड़ में आए बुजुर्ग लोगों में सपना का डांस देखकर जोश उमड़ रहा है।


 लोग गौर से देख रहे सपना के डांस मूव्स


'मुछा ते डरगी' गाने में सपना चौधरी का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में साफ (sapna chaudhary best song) नजर आ रहा है कि सपना चौधरी का डांस देखने के लिए स्टेज के सामने भारी भीड़ जुटी हुई है। भीड़ में बैठे लोग सपना के डांस मूव्स को (sapna choudhary best stage show) बड़ी गौर से देख रहे हैं। इस वीडियो के बोल कृष्णा धुंडवा ने लिखे हैं (Bigg Boss) और संगीत वीआर ब्रॉस ने दिया है। आजकल इस वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है।

स्टेज पर डांस करके की थी करियर की शुरुआत

सपना ने घर की आर्थिक हालत खराब होने के कारण स्टेज पर डांस करने का रास्ता (sapna chaudhary famous songs) चुना था और स्टेज पर डांस करके अपने करियर की शुरुआत की थी। तेरी आंख्या का यो काजल गाने से मशहूर होने के बाद वो बुलंदियों पर छा गई। उसके बाद Bigg Boss 11 में आने के बाद तो बॉलीवुड में (sapna chaudhary famous dance) भी सपना की अलग पहचान बन गई। सपना चौधरी केवल हरियाणवी ही नहीं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी गानों पर भी गजब की परफॉर्मेंस देती है। इसके साथ ही सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now