Sapna Choudhary Dance : सपना ने सलवार-सूट में मारे जमकर ठुमके, बूढ़ों का मचला दिल
Haryanvi dance video - अपने डांस से करोड़ों लोगों को दीवाना बना चुकी सपना चौधरी का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। फेमस और स्टार हरियाणवी डांसर सपना का हर वीडियो आते ही छा जाता है। सपना अपने डांस से हर किसी को दीवाना बना देने का माद्दा भी रखती हैं। इनके ठुमकों को देखकर बूढे़ भी जोश में भर जाते हैं। सलवार-सूट और घूंघट में जब सपना अपने डांस (Sapna ka Dance Video) मूव्ज दिखाती हैं लोग पानी-पानी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है।
My job alarm (ब्यूरो)। युवा दिलों की धड़कन कही जाने वाली हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी की एक झलक पूरी भीड़ को बेताब कर देती है। सपना का ट्रेडिशनल लुक हर किसी के मन को भाता है। वे हर गाने में ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आती हैं। उनके डांस और स्टेज शो (Sapna ka Haryanvi Song) की बात करें तो सपना सब पर भारी पड़ती हैं। सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग रखने वाली सपना चौधरी के डांस (Sapna New Dance) स्टेप्स व मूव्ज सबसे अलग होते हैं। इनका देसी अंदाज और खूबसूरती हरदम सुर्खियों में रहती है।
डांस वीडियो से सपना बटोर रही है तगड़ी लाइमलाइट
आज सपना चौधरी एक बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं और उनका जलवा हर तरफ छाया रहता है। वीडियो सॉन्ग हो या स्टेज शो, सपना चौधरी अपने डांस से तहलका मचा देती हैं। हरियाणा की इस डांस क्वीन (Sapna Chaudhary) ने एक वीडियो डांस में घूंघट में ऐसा धमाल किया है कि देखने वालों की बेताबी बढ़ गई है। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल (Sapna Chaudhry Viral Dance Video) हो रहा है। इनके डांस के नए व पुराने वीडियो भी खूब शेयर होते रहते हैं। इन गानों में किए गए डांस से सपना लाइमलाइट बटोरने में कभी पीछे नहीं रहती।
सपना के डांस वीडियो देखकर मचला फैंस का दिल
एक वीडियो में सपना चौधरी 'मेरा यार लुका हांडै घूंघट की ओट म्ह' गाने (Ghoonghat Ki Oat) पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। सपना चौधरी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं और यूट्यूब पर भी उनके डांस वीडियो फैंस में खलबली मचाते रहते हैं। अब इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। उनका एक वीडियो (sapna choudhary stage show) जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। इसमें सपना चौधारी सलवार सूट पहनकर जोर-जोर से ठुमके मार रही हैं। सपना का डांस देखकर जवान ही नहीं बूढ़े भी दिल हार बैठे हैं।
घूंघट की ओट गाने पर मजमा जमाया
'मेरा यार लुका हांडै घूंघट की ओट म्ह' हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) पर कई डांसर्स अपना डांस दिखा चुकी हैं लेकिन सपना के मूव्ज ने हर किसी को क्रेजी बना दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सिर पर पल्लू रखकर जमकर ठुमके लगा रही है और घूंघट की ओट (Sapna Chaudhry Viral Video) में दर्शकों की दिल की धड़कन को तेज कर रही है। वीडियो में पूरा मजमा लगा हुआ दिखाई दे रहा है। सपना चौधरी का यह वीडियो यूट्यूब पर आए दिन धमाल मचाता रहता है। लोग सपना (Sapna Chaudhry New Song) की खूब तारीफ करते हुए भी देखे जा सकते हैं। इनकी प्रशंसा में कमेंट बॉक्स भी फुल नजर आता है।