My job alarm

Sapna Choudhary Dance : इंग्लिश मीडियम मैं पढ़ी लिखी पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल

Sapna Choudhary New Dance : हरियाणा की देसी क्वीन आज किसी परिचय की मोहताज नही है। इनके डांस वीडियों आज घर-घर में देखे जाते है। इनके डांस के साथ ही ये अपने अंदाज के चलते भी लाखों दिलो की धड़कन बन चूकी है। फेमस हरियाणवी सॉन्ग 'इंग्लिश मीडियम मैं पढ़ी लिखी " पर हाल ही में सपना ने जमकर ठुमके लगाए है जिसकी वीडियों ने इनके फैंस में तहलका मचा दिया है। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : इंग्लिश मीडियम मैं पढ़ी लिखी पर सपना चौधरी ने किया धासू डांस

My job alarm  (Sapna Choudhary Dance Video) : सपना चौधरी जब भी स्टेज पर डांस करती है तो अपने बेहतरीन हुस्न और कातिल अदाओं से दर्शकों का मन मोह लेती है। हरियाणा की नंबर वन बनी सपना आज देश के कोने-कोने में स्टेज शो कर चूकी (haryana's number one dancer) है। आज वो केवल हरियाणा नही हर राज्य में पॉपुलर हो चूकी है। जहां कहीं भी सपना चौधरी का डांस होता है, वहां पर लोग दीवाने हो जाते हैं।

सपना चौधरी (Sapna choudhary hit viral video) अपने लटके-झटकों से ऐसा गजब का डांस करती (sapna dance) हैं कि देखने वाले उनके लिए पागल हो जाते हैं। हाल में अब उनका एक और पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब बवाल (Old dance video creates huge stir on internet) मचा रहा है।  


 

Sapna Choudhary का वीडियो हो रहा वायरल 

 

वायरल वीडियों अगर आपने नही देखा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी इस वीडियो (sapna choudhary dance video) में बागपत के विशाल रागिनी कंपटीशन में काले सूट में गजब का डांस कर रही हैं। सपना चौधरी अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी एक-एके जट्टी के गाने इंग्लिश मीडियम पर धमाकेदार परफॉर्मेंस (sapna choudhary performance) दे रही हैं। सपना चौधरी का यह डांस देखने के लिए वहां पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं। 


वैसे तो अगर इस गाने की बात करें तो ये सपना चौधरी का यह गाना तो पुराना है लेकिन उनका ये नया अंदाज देखकर के लोगों के दिल एक बार फिर से धड़क उठे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते (sapna choudhary viral video) हैं कि सपना चौधरी को डांस करता देखने के लिए कितने लोग बेताब हैं। कोई उनका वीडियो बना रहा है तो कोई उनकी तरह डांस कर रहा है। बच्चों से लेकर बड़ो तक सब इनका डांस (sapna dance show) बड़े आनंद से देख रहे है। 


सपना की कातिल अदाओं और बेबाक अंदाज इस वीडियो में साफ देखने को मिल रहे है। अपने हर डांस वीडियो में सपना चौधरी अपना किलर अंदाज दिखा रही होती (sapna choudhary face impressions) हैं। वह अपनी कमर मटका ही रही होती है कि तभी वहां पर एक बूढ़े ताऊ डांस करते-करते हाथों में पैसे पकड़े हुए स्टेज पर चढ़ जाते हैं। वह सपना के डांस कितने ज्यादा दीवाने हो जाते हैं कि वह स्टेज पर ही डांस करना शुरू कर देते (dance videos of sapna) हैं। स्टेज बूढ़े ताऊ को कुछ तरह से मस्ती में डांस करता देखकर वहां मौजूद लोग हूटिंग करना शुरू कर देते हैं। लोग इन स्टेज शो का खूब आनंद लेते (sapna stage show) है।  आप वीडियो में ये साफ देख पाएंगे कि इंग्लिश मीडियम गाने पर सपना चौधरी का यह डांस खूब गदर (sapna choudhary songs) मचा रहा है। वहीं ताऊ का अंदाज देखकर के लोग खूब मजे ले रहे हैं। 

Sapna Choudhary के डांसर बनने की कहानी

 

हम आपको बतादें कि सपना चौधरी ने 15 साल की उम्र में इस लाइन में कदम रखा। सपना बताती हैं कि जब वो 15 साल की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद घर चलाने के लिए उन्होंने स्टेज शो करने शुरू किए। बाहरवी क्लास में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। घर चलाने का सारा जिम्मे उनके ऊपर था। शुरूआत में सपना चौधरी स्टेज (sapna choudhary Stage Show) पर डांस नहीं करती थी। लेकिन एक दिन जब महिला डांसर नहीं आई तो आयोजकों ने उन्हें डांस करने के लिए कहा। इसके बाद से उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू कर दिया और धीरे धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। सपना के स्टेज शो की डिमांड एकदम से बढ़ गई। फिर सपना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज सपना चौधरी देश ही नहीं विदेशों में भी परफाेर्म करती हैं। सपना चौधरी शुरूआत में 4 से 5 हजार रुपये फीस लेती थी। वहीं अब सपना एक शो के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now