Sapna Choudhary Dance : हरे सूट में सपना चौधरी ने मटकाई कमर, लट्टू हो गए फैंस
Sapna Choudhary New Dance Video : सपना चौधरी का डांस जो देखता है उनके स्टूप्स का दीवाना हो जाता है। सपना का एक और वीडियो ऐसा आया है, जिसने सबका दिल जीत लिया है। उनका स्टेज डांस धमाल मचा रहा है।

My Job Alarm - (Sapna Choudhary) सपना के देसी पहनावे में किए गए डांस स्टेप्स की दुनिया दीवानी है। सपना चौधरी का अलग स्टाइल ही उनको कुछ अलग बनाता है। वह चाहे स्टेज पर परफोर्मेंस करें या उनका कोई ऑनलाइन वीडियो हो, देखने वालों की भीड़ लग जाती है। सपना चौधरी के वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। इस बार उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर हरे सूट में सपना (Sapna Choudhary Dance) के डांस स्टेप्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
जनता की तरफ किए ऐसे इशारे, फैन हो गए सारे
सपना का वीडियो उने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उन्होंने डाला है। इसमें सपना चौधरी गाने (Sapna Choudhary Song) की शुरूआत में जनता की ओर ऐसे इशारे करती है कि लोग लट्टू हो जाते हैं और शोर मचाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं। सपना चौधरी फिर गले से चुन्नी निकाल कर अपने मुंह को ढक लेती हैं और जनता की तरफ बैक करके हैवी ठुमके लगाती हैं। इसके बाद तो दर्शक भी झूम उठते हैं। उनके डांस से जना में जोश आ जाता है।
देसी क्वीन के डांस से दर्शकों को आई वाइब
आजकल हर किसी को वाइब आना जरूरी है। किसी भी कनेक्शन में एक दूसरे से वाइब्स आती है तो ही चलता है। सपना चौधरी के साथ भी दर्शक इस तरह से कनेक्ट है कि उनको सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) के गानों पर अलग वाइब्स आती हैं। सपना चौधरी जिस प्रकार से फेस एक्सप्रेशन और इसारे स्टेज से जनता की ओर करती है, उससे सब अपने आप को कनेक्ट करते हैं और उनकी ही धुन में झूमना शुरू कर देते हैं।
सपना के वीडियो को मिला दर्शकों का प्यार
सपना चौधरी ने ये वीडियो जैसे ही अपने इंस्टा अकाउंट पर डाला तो कुछ की घंटों में हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा। इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) ने भी फैंस के लिए बहुत प्यारी बात लिखी है। उन्होंने लिखा है कि सपना को सपना चौधरी बनाने के लिए धन्यवाद। सपना चौधरी फैंस में अपने प्रति प्यार देखकर काफी उत्साहित नजर आती हैं।