Sapna Choudhary Dance : ठेके आली गली मैं पर सपना चौधरी ने ढहाया हुस्न का कहर
Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी का बेबाक अंदाज और उसके गजब के डांस मूव्स लोगों को दीवाना बना देते हैं। सपना की इसी खासियत के कारण उसके वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जहां उसके नये वीडियो (Sapna Choudhary new video) तहलका मचाने का काम करते हैं, वहीं उनके पुराने वीडियो भी यूट्यूब पर आग लगा देते हैं। आजकल उनका एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर 'ठेके आली गली' (Theke Aali Gali) गाने पर अपनी नशीली अदा से दर्शकों को मदहोश करती नजर आ रही है।
My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी रागनी (Haryanvi ragani) कार्यक्रम से स्टेज पर डांस करके अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी ने आज बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना ली है। किसी समय में सपना चौधरी ने घर की आर्थिक हालत खराब होने के कारण स्टेज डांस का सहारा लिया था। उसे इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि उसका ये स्टेज डांस (Sapna Choudhary dance) पूरे देश में तहलका मचा देगा।
मगर मजबूरी में शुरू किया गया स्टेज डांस उसे कामयाबी की (Sapna Chaudhary famous Dance video) बुलंदियों पर ले गया। आज फैंस के मामले में सपना चौधरी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। सपना चौधरी ने इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी (sapna ka stage show)स्टेज डांस करना नहीं छोड़ा। आज भी यूट्यूब पर सपना चौधरी के पुराने वीडियो छाये रहते हैं।
दर्शक सपना की तारीफ में बजा रहे ताली
सपना चौधरी के जहां नये वीडियो तहलका मचाने का काम करते हैं, वहीं उनके पुराने डांस वीडियो भी यूट्यूब (Haryanvi Song) पर दर्शकों की बाढ़ लाने का काम करते हैं। आजकल भी उनके डांस का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर (sapna choudhary New Song) लोगों के मोबाइल गर्म करने का काम कर रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने (sapna choudhary Hit Dance Video) 'ठेके आली गली' (Theke Aali Gali) पर अपने नशीले अंदाज से दर्शकों को मदहोश करती नजर आ रही है। सपना का किल्लर स्टाइल और गजब के डांस मूव्स देखकर दर्शकों की भीड़ ताली बजाकर सपना की तारीफ करती नजर आ रही है।
दर्शकों की तालियों से गूंजा आसमान
सपना चौधरी की अदाकारी और उसके जोरदार लटके-झटके फैंस को इतने ज्यादा पसंद आते हैं कि (sapna choudhary stage show Dance) उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा देता है। सपना की फैन फॉलोइंग भी बहुत ही ज्यादा है, जिस कारण उनके डांस के पुराने वीडियो भी यूट्यूब पर खूब वायरल होते रहते हैं। उनके अनेक ऐसे वीडियोज हैं, जिनमें भीड़ बेकाबू हो जाती है और लोग भीड़ में ही नाचते दिखाई देते हैं। 'ठेके आली गली' (Theke Aali Gali Haryanvi Song) गाने के वीडियो में भी दर्शकों की तालियों से आसमान गूंजता सुनाई दे रहा है।
16 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका वीडियो
सपना चौधरी के नशीले डांस का यह वीडियो यूट्यूब पर साल 2017 में अपलोड (Sapna Choudhary dance) किया गया था। यूट्यूब पर इस वीडियो को सोनोटेक डिजिटल कंपनी ने अपलोड किया था। इस वीडियो में लोगों को सपना चौधरी की नशीली अदाएं और गजब के डांस मूव्स इतने ज्यादा पसंद आए कि लोग इतने सालों बाद आज भी बार-बार इस वीडियो को (Sapna Choudhary Viral Video) देख रहे हैं। अगर पॉपुलेरिटी की बात करें तो इस वीडियो को अब तक 16 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 50 लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं।
सपना चौधरी डांसर से एक्ट्रेस बनी
सपना चौधरी ने स्टेज पर डांस करके अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे कामयाबी की (sapna choudhary haryanvi all hit song) सीढ़ियां चढ़ती गई। डांस में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल करने के बाद सपना चौधरी को बिग बॉस से ऑफर (Sapna Chaudhary live dance) मिला और उन्होंने बिग बॉस-11 में हिस्सा लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। अब उसे बॉलीवुड में भी एक फिल्म में काम करने का मौका मिला है और डांसर से एक्ट्रेस बन चुकी है।